स्कूली नन्हे छात्र-छात्राओं को जागरूक करने महिला सेल पुलिस टीम पहुंची शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भागुटोला ,स्कूली बालक/बालिकाओं को उनके अधिकारों के विषय में जानकारी प्रदान कर गुड टच बैड टच के विषय में दी गई विस्तृत जानकारी
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन पर महिला सेल पुलिस टीम के द्वारा लगातार अलग-अलग महिला एवं बालिकाओं के समूह तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर, नन्हे बालक/बालिकाओं को गुड टच बैड टच के विषय में आवश्यक जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही वर्तमान समय में महिलाओं एवं बालक बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले घटना के विषय में आवश्यक जानकारी देते हुए भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकार के घटना का शिकार होने से बचाव के उपाय बता कर बिना किसी भैय के संबंधित थाना या महिला सेल पुलिस टीम को अवगत कराने जागरूक किया जा रहा है।
उक्त जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक – 23.08.2023 को महिला सेल पुलिस टीम के द्वारा थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भागुटोला स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भागुटोला के नन्हे बालक/ बालिकाओं व स्कूली शिक्षक/ शिक्षिकाओं तथा उपस्थित ग्राम वासियों को पाक्सो एक्ट, मानव तस्करी, बाल विवाह, साइबर अपराध, यातायात के नियम की जानकारी एवं सुरक्षा के उपाय बताते हुए उपस्थित नन्हे बालक बालिकाओं को गुड टच बैड टच के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही अभिव्यक्ति ऐप, डायल 112, के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान कर किसी भी विषम परिस्थिति पर बेझिझक होकर पुलिस टीम से संपर्क करने कहा गया।
इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भागुटोला स्कूल कि प्रधान पाठिका श्रीमती उत्तरा सुर, शिक्षिका मनीषा शर्मा, संगीता वर्मा एवं महिला सेल प्रभारी सहायक उप. निरीक्षक विजया कैवरत तथा महिला सेल टीम से महिला आरक्षक रजनी टोप्पो, मीना शर्मा, रुखमणी. आरक्षक रोमन चंद्रवंशी उपस्थित रहे।