प्राथमिक शाला व हायर सेकेंडरी स्कूल की मांग को लेकर कलेक्टरेट पहुचे छिंदीपारा और सोमनापुर के ग्रामीण ,जोगी कांग्रेस युवा नेता रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में सौपा संयुक्त कलेक्टर मैडम को सौंपा गया ज्ञापन ,अपने बच्चो को सुगम शिक्षा दिलाने वर्षों से चक्कर काट रहे ग्रामीण – रवि चंद्रवंशी
भाजपा सरकार की युक्तियुक्त की गलत नीति से बंद हुई स्कूल- ग्रामीण

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया/ कवर्धा – एक ओर जहां छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलकर पूरे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था सुदृण करने की बात कही जा रही है वही इस सरकार से प्राथमिक व हायर सेकेंडरी स्कूल की मांग वर्षों से पूरी नही हो रही है, जिसकी मांग को लेकर पंडरिया ब्लॉक के ग्राम छिंदीपारा(सराइसेत) व ग्राम सोमनापुर नया के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुँचे।
ग्रामीणों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुचे जोगी कांग्रेस के युवा नेता रवि चंद्रवंशी बताया कि वर्ष 2015/16 में तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा युक्ति युक्त करन के नाम पर बहुत से स्कूलों को बंद कर दिया गया था जिससे उत्पन्न समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है,छिंदीपारा के ग्रामीण आज अपने बच्चो को पढ़ाने के लिए प्राथमिक स्कूल के लिए गुहार लगा रहे हैं क्यो की आज उनके गांव के पहली दूसरी के बच्चो को 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जो कि बहुत ही दयनीय है
चंद्रवंशी ने कहा कि सोमनापुर के ग्रामीण अपने बेटियों को 11वी 12 पढ़ाना चाहते हैं पर गाँव से 15 किलोमीटर दूर बच्चियों को साधन के अभाव में भेज नही पाते जिससे चिंतित पालक पिछले 5 वर्षों से हायर सेकंडरी स्कूल के लिए पंडरिया से लेकर रायपुर तक कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं जिसके लिए आज फिर से नई सोच के साथ कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया है ताकि स्कूल खुले और हमारे भाई बहन उसमें उच्च शिक्षा ग्रहण करे।
आज ज्ञापन सौंपते हुए प्रमुख रूप से ग्राम सोमनापुर के सरपंच भूपेंद्र पटेल, उप सरपंच तिलक पटेल, ग्राम छिंडीपारा से मनहरण चेचाम, वासुदेव पोते, रामफल धुर्वे, स्याम सिंह, भगेला, मोहन , इस्वरी, रंजीत राहुल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे