कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

गुम 132 नग मोबाईल फोन की पता तलाश कर वापस लौटाया उनके वास्तविक मोबाइल स्वामी को..गुम मोबाईलों की कीमत करीबन् 21 लाख रूपये.. 6 माह के भीतर तिसरी बार किया गया, गुम मोबाईल का वितरण

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं  पुष्पेन्द्र कुमार बद्येल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा गुम मोबाईल के आवेदनों का निराकरण किया जाकर गुम मोबाईलों की पतासाजी कर उनके वास्तविक वाहन स्वामी को वापस कराये जाने प्रयास करने निर्देशित करने पर जिला सायबर सेल द्वारा लंबित गुम मोबाईल के आवेदन तथा सीईआईआर पोर्टल से प्राप्त आवेदनों में से वर्तमान में कुल 132 नग विभिन्न कंपनियों के एंड्राईड मोबाईल फोन कीमती करीबन् 21 लाख रूपये को जिला एवं आसपास के क्षेत्रों से बरामद किया गया। उक्त प्राप्त मोबाईलों को उनके वास्तविक स्वामी को दिये जाने तथा वर्तमान परिवेश में हो रहे सायबर अपराधों से बचाव से आमजनों को सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक महत्तवपूर्ण सुझाव दिये जाने दिनंाक 05/08/2024 को पुराना पुलिस लाईन स्थित स्वामी विवेकांनद अकादमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त आयोजन में आमजन तथा मोबाईल स्वामी उपस्थित हुए कार्यक्रम के आयोजन में श्री विकास कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा आमजनों को सोशल मीडिया के उपयोग के तरीके तथा सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में जानकारी दिया गया तथा उन्हें वर्तमान में हो रहे सायबर अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए उनसे सुरक्षित रहने की जानकारी दिया गया। बाद आमजनों को बताया गया कि निकट भविष्य में मोबाईल गुम हो जाने पर ऑनलाईन CEIR PORTAL में https://www.ceir.gov.in/ पर जाकर (BLOCK STOLEN/LOST MOBILE ) मोबाईल के संबंध में आवश्यक जानकारी अपलोड कर मोबाइल गुम की घर बैठे रिपोर्ट कर सकते हैं। पुर्व में भी दिनाँक 05/04/2024 को 115 नग और दिनांक 25-06-2024 को 125 नग गुम मोबाईल को उनके वास्तविक मोबाईल धारकों को वापस किया गया था।

गुम मोबाईल की पतासाजी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग- निर्देशन पर निरीक्षक आशीष कंसारी प्रभारी सायबर सेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी एवं सायबर टीम की महत्तवपूर्ण भुमिका रही है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!