पुलिस चौकी बैजलपुर पुलिस द्वारा रात्रि मे घर अंदर घुस कर मारपीट करने वाले आरोपीगण को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
सूचनाकर्ता दयाल यादव पिता बनवाली यादव ग्राम कांपा द्वारा चौकी बैजलपुर उपस्थित हाजिर आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.08.2023 के रात्रि करीबन 02.30 बजे तीन व्यकित जिनका नाम 01 रम्हऊ पटेल पिता रूप सिंह पटेल उम्र-55 साल ग्राम कांपा चौकी बैजलपुर , 02 हर्ष गुप्ता पिता अश्वनी गुप्ता उम्र-21 साल ग्राम मठपारा कवर्धा , 03 अंबर गुप्ता पिता कृष्णा गुप्ता ग्राम पांडातराई थाना पांडातराई के द्वारा सूचक के पिता बनवाली यादव को एक रायहोकर तुम मंदिर के जगह में कब्जा किये हो और आस पास के पेड पौधा को काट दिये हो कहकर आहत बनवाली यादव के घर अंदर घुसकर मां बहन गंदी गदी गाली गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर अंबर गुप्ता के द्वारा हाथ में रखे डण्डा से आहत के सिर,कंधा में मारपीट किया है तथा आरोपी रम्हऊ मरार व हर्ष गुप्ता के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट कर चोंट पहुंचाये है कि सूचना पर चौकी बैजलपुर में अपराध क्र.00/2023 धारा 458,294,323,506बी 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय डां.अभिषेक पल्लव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला जगदीश उइके के निर्देशन त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी 01 रम्हऊ पटेल पिता रूप सिंह पटेल उम्र-55 साल ग्राम कांपा चौकी बैजलपुर , 02 हर्ष गुप्ता पिता अश्वनी गुप्ता उम्र-21 साल ग्राम मठपारा कवर्धा के सकुनत पर जाकर पुलिस हिरासत में लिया गया। प्रकरण के अन्य आरोपी अंबर गुप्ता पिता कृष्णा गुप्ता ग्राम पांडातराई थाना पांडातराई घटना कारित कर सकुनत से फरार हो गया था, जिसे चौकी बैजलपुर से टीम गठित कर बडी सुज बुझ के साथ खोजबीन किया जा रहा था जो आरोपी पांडातराई थाना क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त मिला था जिसका लगातार पता तलास किया जा रहा था। पता चलने पर आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया जाकर थाना लाकर विधिवत तत्काल गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विमल लवनिया सउनि शंकर दास टण्डन प्रधान आर.174 रमेश कश्यप, आरक्षक क्र.514 अजयकांत तिवारी ,आरक्षक क्र.639 संजीव वैष्णव के कुशल नेत़ृत्व में चौकी बैजलपुर पुलिस टीम का योगदान सराहनीय रहा।