नगर पंचायत बोड़ला के संबंधित ठेकेदार पर…कौन महेरबान है मंत्री मो.अकबर के सामने प्रदर्शन की तैयारी में सतनामी समाज ,बोडला नगर पंचायत अध्यक्ष और CMO गुणवत्ताविहीन कामों को भी देखकर जनता को दे रहे है धोखा

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्र, 05 में मिनीमाता प्रतिमा स्थापना के लिए चबूतरा निर्माण किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य महज 6 – 7 माह से बंद है।निर्माण कार्य के अब तक अधूरे काम को लेकर आक्रोशित हुए समाज संबंधित ठेकेदार द्वारा मनमानी तानाशाही ढंग से काम रोककर रखने का आरोप लगा रहे है समाज के जिला मीडिया प्रभारी रूपेश भट्ट व युवा प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष कमल बंजारे से बातचीत पर बताया गया कि वार्ड क्र 13 में सामाजिक भवन निर्माण कार्य व मिनीमाता चबूतरा निर्माण काम को शुरू हुए 9 महीने हो जाने के बाद भी निर्माण अब तक अधूरा है जिसको लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवम इंजीनियर से शिकायत गया जिसके बावजूद अब तक काम चालू नही किया गया है। युवा प्रकोष्ठ के प्रितिनिधि द्वारा निर्णय लिया गया है कि
कार्य तत्काल चालू नही किया गया तो आगामी बोड़ला दौरे में… मंत्री मो.अकबर को निर्माणाधीन स्थान पर काफिला रोककर प्रदर्शन किया जायेगा।