कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने एसपी के साथ संयुक्त रूप से कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की ,मादक पदार्थों के अवैध भण्डारण, परिवहन और अवैध विक्रय पर होगी कड़ी कार्यवाहीं ,प्रशासनिक, पुलिस, वन, परिवहन, आबकारी और जीएसटी विभाग की बनेगी संयुक्त टीम

कलेक्टर ने जिले के अंतर्राज्जीय बैरियर धवईपानी सहित चिल्फी, वन विभाग के सभी बैरियर और सीमा प्रवेश क्षेत्रों के सभी प्रमुख मार्गों पर कड़ी चौकसी और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 31 अगस्त 2023। कबीरधाम जिले में मादक पदार्थों के अवैध भण्डारण, परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन मिशन मोड पर है। जिले के भीतर मादक पदार्थों के अवैध भण्डारण, विक्रय और परिवहन के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग की सीमा से प्रवेश कर अन्य राज्यों के लिए जाने वाली सभी छोटी-बड़ी परिवहनों पर भी कड़ी मॉनिटरिंग और चौकसी बरती जाएगी। इसके अलावा जुआ-सट्ा जैसी अवैध गतिविधियों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्ल्व ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की साझा बैठक लेकर राष्ट्रीयराज मार्गां से छत्तीसगढ़ प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की कठोरता से जांच करने के सख्त निर्देश दिए है। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से लगे मध्य प्रदेश के तीन प्रमुख जिले डिडौंरी, बालाघाट और मंडला से आने वाली अन्य अंदरूनी मार्गो पर सतत निगरानी के निर्देश दिए। बतादे कि मध्यप्रदेश के इन तीनों जिलों के कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की निर्वाचन गतिविधियों की तैयारियों के संबंध में बैठक भी हो चुकी है।

कलेक्टर ने कबीरधाम जिले में समाजिक बहिष्कार जैसे अमानवीय कार्यों में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही और रोक लगाने के लिए भी एसडीएम और एसडीओपी सहित राजस्व अधिकारी, थाना एवं पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।

कलेक्टर जनमजेय महोबे ने आज पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के साथ आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों और जिले में मादक पदार्थों के अवैध परिवहन,विक्रय और भण्डारण पर गहन समीक्षा की। बैठक में आयोग के निर्देशन में जिले के सभी मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प सहित अन्य मुलभूत सुविधाएं पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने मतदान दलों के रूट-चार्ट तैयार करने और बाहर से आने वाली सभी सुरक्षा फोर्स को ठहराने लिए मूलभूत सुविधाओं सहित भवनों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर  जनमेजय महोबे के निर्देश पर कबीरधाम जिले में मादक पदार्थों के अवैध परिवहन, विक्रय और भण्डारण को रोकने के लिए छः विभागों की संयुक्त टीम बनाई जाएगी। संयुक्त टीम में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग और जीएसटी विभाग के अधिकारी-अमला शामिल होगें। कलेक्टर ने इन सभी विभागों के अधिकरियों के समन्वय से काम करने और निष्पक्षता सहित कठोरता से कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि चुकि कबीरधाम जिला, छत्तीसगढ़ के प्रवेश जिला के रूप में चिन्हांकित है। देश के अन्य राज्यों से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के चिल्फी से दस किलोमीटर दूर ग्राम धवईपानी में प्रवेश करती है, इसलिए मादक पदार्थों के अवैध परिवहनों पर कड़ी से निगरानी और मॉनिटरिंग रखने की जरूरत है। कलेक्टर ने जिले के सभी प्रशसानिक अधिकारियों को अपनी मुखबीर और सुचना तंत्र और विश्वसनियता और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके अलावा पंडरिया के अंतर्राज्जीय चेक पोस्ट पोलमी और मुंगेली, बेमेतरा, खैरागढ़ को जोड़ने वाली प्रमुख मार्गो पर चेक पोस्ट बनाने और वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थानेदार, और चौकी प्रभारियों को संयुक्त रूप से क्षेत्र भ्रमण करने के भी निर्देश दिए। उन्होने कहा कि क्षेत्र भ्रमण और वाहनों की जांच में भी आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानियां नहीं होनी चाहिए।

बैठक में बताया कि वन विभाग के 17 बैरियर है, इसी प्रकार परिवहन विभाग के चिल्फी में एक बैरियर, आबकारी विभाग की तीन बैरियर है। कलेक्टर ने इन सभी चेकपोस्ट पर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छहः विभागों की संयुक्त टीम के निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमार्गों से गुजरने वाली सभी वाहनों की एक बार जांच अवश्य करे।

पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बैठक में सयुंक्त टीम को निर्देशित करते हुए कि संयुक्त टीम पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यवाहीं करे। सभी कार्यवाहीं की उच्च कार्यालय को इसी तत्काल सूचना दे। उन्होने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों पर गुजरने वाली सभी छोटी-बडी वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए। एसपी ने सभी प्रभारियों को उनके क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की मादक पदार्थों की अवैध भण्डारण, विक्रय और परिवहनों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने जुआ-सट्टा जैसे अवैध गतिविधियों पर भी कड़ी कार्यववाहीं करने के निर्देश दिए है। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री चुड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर  इन्द्रजीत बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर सहित समस्त एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार और थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!