जामा मस्जिद कवर्धा में मुतवल्ली चुनाव 3 सितंबर को…., मतदान स्थान:- मदरसा गरीब नवाज मतदान का समय सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक ,मतदान बूथ क्रमांक 1:- 01 से 500 और बूथ क्रमांक 02 में मतदान पर्ची 501 से 1063 वोट देंगे ,सूचना जाने:- आधार कार्ड और मतदान पर्ची लाना आवश्यक रहेगा…

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। जामा मस्जिद कवर्धा में मुतवल्ली का चुनाव अब 3 सितंबर को होगी। पहले 2 सितंबर को चुनाव होना था लेकिन 2 सितंबर को प्रदेश में बड़े नेताओं ओर वीआईपी का आगमन हो रहा है जिसकी वजह से और अन्य वजुहात की बुनियाद पर चुनाव संयोजक शोएब अहमद खान, नसीम अख्तर, फरहान कुरैशी व्यस्त रहेंगे। संयोजक शोएब अहमद खान साहब से हुई चर्चानुसार उन्होनें बताया कि कवर्धा मुतवल्ली चुनाव के ताल्लुक से राज्य वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साजिद मेमन साहब से राय मशवरा कर 3 सितंबर को चुनाव कराना तय किया गया। छत्तिसगढ़ के विभिन्न मस्जिदों मे मुत्वल्ली चुनाव प्रजातांत्रिक तरीके से बैलेट पेपर द्वारा करवाया जा रहा है। कवर्धा मस्जिद के चुनाव के संबंध में हुई चर्चा में वीआईपी लोगों के छत्तीसगढ़ प्रवास, कानून व्यवस्था को देखते हुए अब चुनाव 3 सितंबर को करवाया जायेगा। कुल 1065 लोगों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया है इन्ही के द्वारा मुतवल्ली चुनाव चुना जायेगा जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। छत्तीसगढ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य जनाब रियाज़ खान भी उनका सहयोग कर रहे हैं। चुनाव अब 3 सितंबर रविवार को होगी मतदान सुबह 9 से 4 बजे तक होगा और इसी दिन शाम 5 बजे गिनती शुरू कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
जिला सायोजक प्रभारी फिरोज कुरैशी ने मतदान प्रक्रिया की दी जानकारी
जिला संयोजक प्रभारी ने बताया कवर्धा जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव हेतु मदरसा गरीब नवाज में दो बूथ बनाया गया है बूथ क्रमांक 1में 1 से लेकर के 500 तक और बूथ क्रमांक 2 में 501 से 1063 तक मतदाता मतदान करेंगे प्रत्येक बूथ में तीनों उम्मीद्वार के 2/2 मतदान एजेंट मौजूद रहेंगे मतगणना की समय 1/1 एजेंट की उपस्थिति में मतगणना होगा मतदान का समय सुबह 09 बजे से लेकर के शाम 04 बजे तक का रखा गया है मतदान के पश्चात मतो की गणना का समय 05 बजे से रखा गया है…. गणना के पश्चात विजयी उम्मीद्वार को वक्फ बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। विजई मुतवल्ली को वक्फ बोर्ड के द्वारा 3 साल का कार्यकाल दिया जायेगा।