पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला जगदीश कुमार उइके को सेवानिवृत्त होने पर कबीरधाम जिले के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा भावभिनी विदाई दिया गया ,पुलिस कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी का श्रीफल, साल, पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके कार्यों का किया गया सराहना
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम जिले के पुराना पुलिस लाइन परिसर में दिनांक-31.08.2023 को रात्रि 8:00 बजे पुलिस विभाग में अपनी बेहतर सेवाएं देकर सेवानिवृत्त होने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला जगदीश उइके का कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर पुलिस विभाग से सेवानिवृत अधिकारी को सम्मान पूर्वक विदाई दिया गया।
विदाई समारोह में उपस्थित जिले के समस्त पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा उइके के द्वारा किए गए कार्यों की जमकर सराहना की गई।
जगदीश उइके छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित कांकेर जिला के रहने वाले हैं। जो दिनांक-29.12.1985 को पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर खंण्डवा मध्य प्रदेश में भर्ती होकर पुलिस विभाग में कुल 37 साल 08 माह 02 दिन अपनी सेवाएं पुलिस विभाग में दिये हैं, तथा अपने कुशल कार्यों से समय-समय पर पदोन्नति प्राप्त कर उप. निरीक्षक से निरीक्षक-10.08.2005 को जिला दुर्ग में तथा निरीक्षक से उप. पुलिस अधीक्षक-23.02.2018 को जिला दुर्ग में पदोन्नति प्राप्त किये। इन्होंने अपनी सेवा अवधि के दौरान जिला खंडवा (मध्य प्रदेश) जिला राजनांदगांव, जिला दुर्ग, जिला रायपुर, जिला कांकेर, जिला कबीरधाम, जिला दंतेवाड़ा, जिला दुर्ग, जिला बेमेतरा, जिला कांकेर, एवं वर्तमान में कबीरधाम के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला के पद पर पदस्थ होकर अपनी सेवाएं देते हुए सेवानिवृत हुए हैं। उक्त अधिकारी के सेवा अवधि में किसी प्रकार की विभागीय जॉच या किसी प्रकार का विभाग द्वारा सजा नही मिला जो उनके उतकृष्ट कार्य कुशलता का प्रमाण है।जिन्हें पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह एवं समस्त थाना चौकी प्रभारी व कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों के कार्यकुशलता और उतकृष्ट कार्यो की प्रशंसा करते हुए इनके कार्यों की जमकर सराहना किया गया तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर मंगलमय जीवन की कामना की गई। जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक, द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मान पूर्वक श्रीफल, एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभिनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिजन, मित्र अधिक संख्या में उपस्थित रहे।