रामकुमार भट्ट ने किया पात्र हितग्राहियों का घर-घर जाकर सर्वे, पारदर्शिता की दी नसीहत

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट जी ने आज अपने पंचायत क्षेत्र में “मोर दुआर साय सरकार” अभियान के तहत आवास प्लस विशेष पखवाड़ा में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत ओडाडबरी एवं सुकलीगोविंद में आवास प्लस सर्वे 2.0 का कार्य किया गया, जिसमें रामकुमार भट्ट स्वयं घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों का सर्वे करते नज़र आए।
उन्होंने न केवल प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुँच बनाकर उनकी ज़रूरतों को समझा, बल्कि ग्रामीणों को यह भरोसा भी दिलाया कि शासन की योजनाएं सही लोगों तक पारदर्शी रूप से पहुँचेंगी। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर पारदर्शिता बनाए रखने पर ज़ोर देते हुए सरपंच, रोजगार सहायक व अन्य अधिकारियों को ईमानदारीपूर्वक कार्य करने की सलाह दी।
इस विशेष कार्यक्रम में जनपद सदस्य सुखचंद भास्कर, सेवा राम कुर्रे, विकासखंड समन्वयक आवास योजना, ग्राम पंचायत के सरपंच, रोजगार सहायक एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रामकुमार भट्ट की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता और जमीनी स्तर पर जाकर काम करने की शैली ने ग्रामीणों के बीच विश्वास का वातावरण निर्मित किया है। उनके इस कार्य को ग्रामवासियों ने सराहा और धन्यवाद प्रकट किया।