कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
पार्षद मोहित महेश्वरी के द्वारा आगनबाडी केन्द्र वार्ड क्रमांक 23 के बाल मंदिर में बच्चे के लिए वजन त्योपर का आयोजन किया गया

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आज दिनांक 04/ 09/ 23 सोमवार को आगनबाडी केन्द्र वार्ड क्रमांक 23 के बाल मंदिर में बच्चे के लिए वजन त्योपर का आयोजन किया गया जिसके 24 बच्चों का वजन कर उनके पालको को कराया गया है
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वार्ड के पार्षद मोहित महेश्वरी उपस्थित थे जिन्होने सर्वप्रथम भारत माता सरस्वती माता के फोटो पर टीका लगाकर आरती कर श्रीफल चढ़ा के कार्यक्रम प्रारंभ किया और मोहित माहेश्वरी बच्चों के साथ पूजा अर्चना कर बच्चों को शुभकामनाएं दीये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की..…..