कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

शिक्षक दिवस : नक्सल प्रभावित गांव में शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित  ,कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित 09 अस्थाई स्कूल और 04 ओपन स्कूल कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को शॉल, श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने शिक्षक दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुदूर, नक्सल प्रभावित गांवों में शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षकों को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया था, जहां कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित 09 अस्थाई स्कूल और 04 ओपन स्कूल कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक नक्लस  कौशल किशोर वासनिक सहित शिक्षक उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूर वंनाचल क्षेत्र के बच्चें पढ़ लिखकर डॉक्टर, पुलिस, इंजिनियर, वकील बनकर अपनी सेवाएं दे रहे है। इन वनांचल क्षेत्रों के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी बन रहे है। इससे आने वाले पीढ़ी जागरूक होंगे और पढ़ाई के प्रति रूचि भी लेंगे। एसपी डॉ. पल्लव ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के प्रति अवगत कराएं इसके साथ ही देश, राज्य, जिले के बारे में भी बताएं।

वनांचल क्षेत्र के पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को शिक्षा के प्रति करें जागरूक-एसपी डॉ. पल्लव 

उन्होंने शिक्षकों से कहा कि सुदूर वनांचल क्षेत्र के पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को उनके माता-पिता से संपर्क कर पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। माता, पिता और विद्यार्थियों को प्रेरित कर नजदीकी स्कूल में विद्यार्थियों को एडमिशन करवाएं। उन्होंने शिक्षकों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलवाने कहा।

कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित 09 अस्थाई स्कूल और 04 ओपन कोचिंग सेंटर 

कबीरधाम पुलिस द्वारा थाना झलमला अंतर्गत ग्राम सौरू, बांदूकुंदा, तरेगांव थाना अंतर्गत झुरगीदादर, सुरूतिया, थाना भोरमदेव अंतर्गत पंडरीपथरा, बीजादाप, थाना चिल्फी अंतर्गत तेदुपडांव, बगई पहाड़ और ग्राम मादीभाटा में अस्थाई स्कूल संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही सुदूर वनांचल, नक्सल प्रभावित ग्राम कुंडपानी, बोक्क्करखार, बोदा 03 और ग्राम समनापुर में ओपन स्कूल कोचिंग सेंटर संचालित किया जा रहा है।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न आयोजन कर आम जनों को किया जा रहा जागरूक

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि मैं बस्तर में भी रह चुका हूँ, वहां के अपेक्षा यहां विकास काफी ज्यादा है, क्योंकि लोग ज्यादा जागरूक हैं। रोड, गाँव गाँव तक पहुंच गया है। लोग बिजली की मांग रखते हैं, रोड की मांग रखते हैं, अपने अधिकारों को भली-भांति जानते हैं, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। मोटरसाइकिल चलाते हैं, इसका मतलब है, लोग इन जरूरी सुख सुविधाओं का महत्व भली-भांति जानते हैं। उन्होंने बताया कि कबीरधाम पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत समय-समय पर वनांचल क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर वनांचल क्षेत्र के आम जनों को जागरूक किया जा रहा है

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!