बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कार वितरण के साथ समापन समारोह संपन्न
Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पुलिस विभाग कबीरधाम द्वारा दिनांक 14 नवंबर से से चलाए जा रहे बाल सुरक्षा सप्ताह का आज 22 नवंबर 2022 को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, डीएफओ चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी इसके साथ साथ पेंटिंग, कविता, एवं भाषण भी दिया गया । सभी अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया और बच्चों को प्रेरित किया। बाल सुरक्षा सप्ताह की समापन अवसर पर भाग लिए स्कूली छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री श्री जनमेजय महोबे एवं सभी अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवम मोमेंटो प्रदान कर उत्साह वर्धन किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर ने स्कूली बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी देकर जागरूक किया और आभार प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय ही की कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में अलग अलग टीम बनाकर बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न स्कूलों मे जाकर स्कूली बच्चों को गुड टच, बैड टच, पास्को एक्ट के प्रावधान व मानव तस्करी, बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल श्रम, नशे के दुष्प्रभाव, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व पेंटिंग, कविता, भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा पुलिस टीम द्वारा दिये गये जानकारी को अपने आसपास के लोगों तक पहुंचा कर बाल सुरक्षा सप्ताह के उद्देश्य को पूरा कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर डीएसपी श्री संजय धुव, श्री जगदीश उईके, उप.निरीक्षक श्रीमती पूजा चोबे, सहायक उप.निरीक्षक श्रीमती विजया कैवरत, डी.सी.आर.बी. प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक श्रीमती ज्योति सिन्हा, चित्रलेखा राडेकर, चाइल्डलाइन टीम व स्कूली शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अधिक संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे ।