कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

राधा कृष्ण बड़े मंदिर में जन्माष्टमी के पर्व पर पूर्व विधायक राजा साहब योगेश्वर राज सिंह एवं रानी साहिबा कीर्ति देवी सिंह जी ने पूजा अर्चना किए …….

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की………….. राधा कृष्ण बड़े मंदिर में जन्माष्टमी के पर्व पर पूर्व विधायक राजा साहब योगेश्वर राज सिंह एवं रानी साहिबा कीर्ति देवी सिंह जी ने पूजा अर्चना किए …………. ….. राधा कृष्ण बड़े मंदिर का निर्माण सन 1780 में राजा महाबली से आरंभ हुआ था सन 1802 में महाराजा उजियार सिंह के कार्यकाल में पूर्ण हुआ था सन 1802 से अनवरत राधा कृष्ण बड़े मंदिर में विधि विधान से पूजा होता है महाराजा श्री योगेश्वर राज सिंह एवं रानी साहिबा कीर्ति देवी सिंह जी के द्वारा परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है राधा कृष्ण बड़े मंदिर में इस वर्ष भी प्रतिवर्ष अनुसार जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी की मध्य रात्रि को धर्म नगरी कवर्धा में राधा कृष्ण बड़े मंदिर में भक्ति भाव के साथ गूंज उठा एवं जन्माष्टमी का पर्व पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोगों ने दिनभर व्रत रखकर भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी पर विशेष प्रसाद पंजरी और मालपुआ का प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर सुबह से ही श्री कृष्ण के दर्शन करने भक्तों का भीड़ रहा सुबह से मध्य रात्रि तक चले इस दर्शन कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय राजा साहब श्री योगेश्वर राज सिंह एवं रानी साहिबा कीर्ति देवी सिंह जी के द्वारा पूजा अर्चना कर मनाया गया कवर्धा राज्य परिवार न्यास के द्वारा संरक्षित श्री राधा कृष्ण बड़े मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष रंग रोगन एवं झालरों से सजाया गया वृंदावन धाम की भांति दृष्ट प्रस्तुत करने स्थानीय राधा कृष्ण बड़े मंदिर में श्री कृष्ण की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई बड़े मंदिर के पुजारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी में भक्तों की श्रद्धा देखते ही बनी भगवान के जन्म पक्ष उन्हें दूध दही भी शहद गंगाजल से मा स्नान कराया गया और रात्रि 12:00 बजे महा आरती की गई एवं एवं रात्रि 1:00 बजे तक गोलू दीवाना का सांस्कृतिक धार्मिक भजन से भक्ति विभोर होते रहे कवर्धा राज्य परिवार न्यास के ट्रस्टी ट्रस्टी मंदिर समिति के सदस्य पदाधिकारी श्रद्धालु गण सुरक्षा में लगे पुलिस बल उपस्थित रहे

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!