कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

महली सेक्टर सुपरवाइजर सुरेश कश्यप को हटाने किया मांग

सरपंच विजय कुमार धृतलहरे ने मंत्री,कलेक्टर,और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखा पत्र

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा, कवर्धा 

पंडरिया

फर्जी जानकारी व विभाग को गुमराह कर लेता है वेतन

सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र महली के सेक्टर सुपरवाइजर सुरेश कश्यप के विरुद्ध सरपंच नवागांव हतहा,तहसील पंडरिया द्वारा लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा ,स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण अधिकारी के समक्ष किया गया है।,शिकायत में बताया गया है की ग्राम पंचायत नवागांव हटहा में कभी भी सुरेश कश्यप नही गया है ,पंचायतवासी उसे जानते भी नही है।किसी प्रकार स्वास्थ्य के संबंध में कोई जानकारी नहीं दिया है,ना ही जरूरतमंद व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण,मलेरिया टेस्ट,किया गया है,ना ही परिवार नियोजन से संबंधित कापर टी,कंडोम,माला डी एन या किसी प्रकार की दवाइयां नही दिया गया है।लेकिन सुपरवाइजर सुरेश कश्यप के रिकार्ड में सभी सामग्री वितरित है।क्षेत्र के जनता के साथ विभाग को भी सुरेश गुमराह कर रहा है,फर्जी तरीके से काम कर रहा है।

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!