नगर पंचायत बोडला में अध्यक्ष निधि से खरीदी गई सामाग्रियों , गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों, पीएम आवास निर्माण में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार की जांच व भौतिक सत्यापन समेत 8 शूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा व नगर वासियों ने किया धरना प्रदर्शन ,विकास कार्यों में नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिकारियो पर वार्डवासियों ने लगाया भेदभाव का आरोप
एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, तय सीमा में जांच नही किए जाने पर की जाएगी उग्र आंदोलन नगरवासियों की दी प्रशासन को अल्टीमेटम

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बोडला। नगर पंचायत बोडला के अध्यक्ष निधि से सामग्री खरीदी में व्यापक भ्रष्टाचार , निर्माण कार्य में भारी कमीशन,गुणवत्ताहीन कार्य,पीएम आवास में हितग्राहियों से पैसे की मांग, कंजीहाऊस वार्ड को भ्रष्टाचार का प्रयोगशाला बनाने जैसे मुद्दे को लेकर मंगलवार को भाजपा मंडल व नगरवासियों की संयुक्त तत्वावधान में बाजार चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। दोपहर 1 से तीन बजे तक आयोजित इस धरना प्रदर्शन में माध्यम से नगर वासियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नगर पंचायत में हो रहे भारी घोटाले व मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान भाजपा नेताओं ने नपं अध्यक्ष पर अपने पद का अनुचित लाभ लेने और नगर विकास में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया । नेताओं ने कहा प्रतिवर्ष अध्यक्ष निधि से सस्ती सामाग्रियों को महंगी दामों में खरीद कर बिल वाउचर सबमिट किया जाता है। जो सामग्री कवर्धा व रायपुर में उपलब्ध है। उसे दो गुनी कीमतों में अन्य राज्यों से खिरीदी कर जनता की पैसे को लूटने में लगे है। भाजपा पार्षदों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए बताया की 28 अगस्त को साढ़े तीन करोड़ रुपए की 68 कार्यों की निविदा लगाई गई है। जिसमें सभी वार्डों में कार्य दिए गए। लेकिन वार्ड नबर 3 और 4 में एक भी कार्य नही जोड़ा गया क्योंकि वहां भाजपा के पार्षद है। जबकि विकास कार्य तो जनता के लिए होता है बावजूद इसके भेदभाव किया जाना ओछी राजनीति व घटिया मानसिकता का परिचायक है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है की नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि व अधिकारी की मिलीभगत से पुराने मकानो का जियोटेक किया गया और लाभ नई आवास के दिए गए। वहीं पीएम आवास के हितग्राहियों ने भी सभा में बताते हुए प्रति आवास 5 हजार कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। हितग्राहियों ने बताया की उनकी आवास स्वीकृत हुए दो से तीन साल हो गए लेकिन अब तक जिओटेक हुई नाही राशि का पता है। जबकि हमारे रहने के लिए मकान नही है। वहीं रसूकदारों को व्यवसायिक कांप्लेक्स के लिए आवास दी जारी है। धरना प्रदर्शन को भाजपा के वरिष्ठ विदेशी राम धुर्वे जिला उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल वीरेंद्र साहू,मंडल अध्यक्ष कांशीराम ऊइके, नरेश चंद्रवंशी, झम्मन चंद्रवंशी,राजेश साहू, पूर्व नगर पंचा अध्यक्ष डॉ आरएन मानिकपुरी,विजय पाटिल रामजी मानिकपुरी ने संबोधित किया।
वार्ड नंबर 9 बना भ्रष्टाचार का प्रयोगशाला,एक कंजीहाउस में पार्षद ने खापा दिए लाखों रुपए
बोडला नगर पंचायत में वार्ड नबंर 9 एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित करने वाला है। जहां पार्षद निधि व 15वें वित्त की लाखों रुपए खंडहर कंजीहाऊस में खपाया जा रहा है। पार्षद ने सबसे पहले बिना अनुमति कांजिहाऊस तोड़ा। उसमें निकला मेटेरियल गायब किया।उसी के अंदर मंच बनाया ।अभी मंच अतिक्रमण में है। फिर उसी के सामने नाली बनाया।फिर नाली तोड़ा गया। जिसे पीडब्ल्यूडी ने फिर से बनाया। फिर नाली पर शौचालय बनावाया गया। उसको भी तोड़ा गया। अब उसके सामने शनि मंदिर बनाया गया है। किस कदर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसका जीता जागता मनुना है वार्ड 9 जनता इसीलिए भौतिक सत्यापन कराना चाहती है।
188 लोगों ने जमा की पैसे फिर भी अब तक नही मिला पट्टा
पिछले साल मंत्री अकबर के जन चौपाल कार्यक्रम में नगर के लोगों पट्टे की मांग की थी। जिसके तहत मंत्री शासन राशि जमा करने को कहा था। मंत्री के कहेनुसार सैकड़ों लोगों ने आवेदन भरा।लेकिन पात्र 188 हितग्राहियों शासन को पट्टे की राशि जमा भी करा दी। लेकिन साल बीत गए अब इन लोगों को नाही भूमि पट्टा मिला और नाही आवास का लाभ।
बोडला ब्लॉक में विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा मंडल ने भी दिया ज्ञापन
भाजपा मंडल बोडला के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रर्दशन के दौरान क्षेत्र में बिजली समस्या ,ब्लॉक के स्कूलों में शिक्षकों की कमी,तहसील कार्यालय में सालों से किसानों की लंबित समास्यों के निराकर सहित 8 शुत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा को ज्ञापन दिया गया।