कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

लापरवाही पूर्वक बाढ़ के पानी में अपनी मनमानी करने वाले लोगों को डायल 112 पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर रहने दिया गया सख्त हिदायत

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम पुलिस के डायल 112 इ.आर.वी. पेंथर 01 पिपरिया को रायपुर सी.4 से इवेंट प्राप्त हुआ। कि थाना पिपरिया, चौकी दशरंगपुर ग्राम बैजी दूधीया से कॉलर द्वारा जानकारी दिया गया है, कि कुछ लापरवाह लोग बाढ़ को देखने आये हैं, और अपनी मनमानी कर रहे हैं। जो निश्चित ही किसी बड़े दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। जिन्हें ग्रामीणों के द्वारा समझाने पर भी नहीं समझ रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पैंथर 01 पिपरिया द्वारा कॉलर से संपर्क कर बताये गये स्थान पर जाकर देख तो लगभग 70-80 लापरवाह लोग अपनी जान को जोखी में डालकर बाढ़ के पानी में इधर-उधर उतर रहे थे। जिन्हें चौकी दशरंगपुर पुलिस टीम की मदद से पानी से बाहर निकलवा कर दोबारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में न उतरने सख्त हिदायत दिया गया है। उक्त कार्यवाही में डायल 112 पुलिस टीम के आरक्षक 562 रूबी राय, चालक नरेश यादव एवं चौकी दशरंगपुर पुलिस टीम का सराहनी भूमिका रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!