थाना चिल्फी में लगाए गए अंतर्राजयीय चेक पोस्ट में वाहन चेकिंग के दौरान कार को चेक करने पर प्लास्टिक के एक थैले मे 500/- रूपये के 12 बंडल और 200/- रूपये के एक बंडल मिले

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
थाना चिल्फी में लगाए गए अंतर्राजयीय चेक पोस्ट में वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर सुचना के आधार पर गुजरात पासिंग के होंडा मोबिलिओ I DTEC कार क्रमांक GJ 02 BP 0818 को चेक करने पर प्लास्टिक के एक थैले मे 500/- रूपये के 12 बंडल और 200/- रूपये के एक बंडल मिले। वाहन मालिक पटेल प्रहलाद भाई पिता भीखा भाई, उम्र 47 साल, साकिन गांव फुदेड़ा, तहसील विजापुर, थाना विजापुर, जिला – मेहसाणा (गुजरात) से उक्त रुपयों के सम्बन्ध मे कोई वैध कागजात होने पर पेश करने कहा गया, जिससे उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया। उक्त रकम को गिनने पर कुल 620000/-( छः लाख बीस हजार रूपये मात्र ) हुए। उक्त वाहन होंडा मोबिलिओ कार कीमती 300000/- एवं नकदी रकम 620000/- कुल जुमला रकम 920000/- को धारा 102 जाफौ के तहत विधिवत जप्ती की कार्यवाही किया गया।