छत्तीसगढ़राजनांदगांव

 छुरिया नगर पंचायत क्या फीर होगा साजिश का शिकार सत्ता दल के नेताओं को नही है नगर का ख्याल ?

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट

छुरिया ;- छुरिया नगर पंचायत मे राजकुमारी जिनपर 11 पार्षदो ने अविश्वास प्रस्ताव लाया उन्हें बचाने सत्ता संगठन के नेता हर स्तर पर प्रयास किए लगभग दो माह बाद जिला प्रसाधन द्वारा फ्लोर टेस्ट का तारीख दिया इतने लम्बे समय मे भी पूर्व अध्यक्ष अपने समर्थन मे दो पार्षद जुटा नही पाई अतः अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया निर्दलीयों व सत्ता दल के इस लम्बी लड़ाई का खमियाजा छुरिया नगर को भुगतना पड़ रहा है नगर मे विकास पूरे तरह से थम गया है ,अधिकारी कर्मचारी बेबस है चेक पावर नही होने से निर्माण कार्य व अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है।

सत्ता दल के नेता विधानसभा टिकीट के लिए नौटंकी मे मस्त छुरिया नगर की जनता पस्त

पहले अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के तारीख के इंतजार मे पस्त अब नगर नए अध्यक्ष चुनाव के लिए फीर तारीख के इंतजार मे बेकरार नगर पंचायत छुरिया मे अध्यक्ष पर

अविश्वास प्रस्ताव पारित हुए लगभग एक माह होते आ रहा है,अब तक नगर अध्यक्ष चुनाव के लिए तारीख जारी नही किया गया है जिसके चलते नगर का मूलभूत कार्य प्रभावित हो रहा है ,नगर मे शासन प्रसासन के लिए आक्रोश पनपता जा रहा है, इसका परवाह न तो उच्च अधिकारियों को है, न ही सत्ता दल के नेताओं को है. पहले भी पार्षदो के सख्या का आभाव साफ था उसके बाद भी बेवजह अध्यक्ष बचाने का मस्सकत कर सत्ता दल का फजीहत कराया बैगर जनआधार के स्थानीय नेताओं के इशारे मे बड़े नेता फीर कुछ नया दाव पेच खेल अध्यक्ष के चुनाव के तारीख मे रोड़ा अटका कर एक छोटे से नगर पंचायत के बचे हुए 18 महीने के कार्यकाल को खराब करने के जुगात मे लग गए है , जो भविष्य मे काग्रेंस के लिए अच्छा संकेत नही है।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!