कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
बोडला थाना प्रभारी से प्रताड़ित पत्रिका के संवाददाता जिला प्रेस क्लब कवर्धा अध्यक्ष को संरक्षण करने लगाई गुहार

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा -: बोडला थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार फलफुल रहा है क्षेत्र में अवैध शराब जुआ सट्टा गांजा चोरी और वाहनों से अवैध वसूली की कारोबार तेजी से चल रहा है! बोडला पत्रिका संवाददाता राजेश कश्यप ने क्षेत्र के समस्या को अपने अखबार पत्रिका में प्रकाशित कराया है! जिससे नाराज़ थाना प्रभारी बोडला पत्रिका संवाददाता राजेश कश्यप को थाना बुलाकर जेल भेजने की दी धमकीं से घबराये संवाददाता अपने बोडला के और संवाददाताओं के साथ जिला प्रेस क्लब कवर्धा में उपस्थित होकर संरक्षण करने लिखित आवेदन दिया है ! जीसमे जिला प्रेस क्लब कवर्धा द्वारा उचित कार्यवाही करने सिघ्र पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ध्यानकर्षन कराये जाने की बात कही गई है !