कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

आगामी विधानसभा चुनाव के तारतम्य में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी कबीरधाम जिले में चुनावी बिगुल फूंक दिया है

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

आगामी विधानसभा चुनाव के तारतम्य में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी कबीरधाम जिले में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी ने अपनी दावेदारी करने के लिए राज्य संरक्षक सोम गोस्वामी ने विगत दिनांक 20 सितंबर बुधवार को स्थानीय विश्राम गृह कवर्धा में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जिला परिषद का गठन किया गया।

कबीरधाम जिले के चुनावी रणभूमि में पार्टी ने दखलॉदाजी करके कई पार्टी के दिल दिमाग में हलचल मचा दिया और नींद उड़ा दिया है भाजपा जिला प्रमुख जिला सचिव आकाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में भरोसा जताते हुए तकरीबन हजारों की संख्या में बढ़ चढ़कर सदस्यता ग्रहण किया

जिला प्रमुख आकाश चंद्रवंशी ने अपनी संगठन का कार्यकारिणी अति शीघ्र गठन करके विधानसभा में सेक्टर एवं बूथवार मीटिंग लेकर प्रभारी नियुक्त कर दायित्व सौंपने की बात कही इस अवसर पर आकाश चंद्रवंशी ने कार्यकर्ता लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के औद्योगिक क्षेत्र जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ाई,वनोंपज, भवन निर्माण, एवं कल कारखानों में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत दिहाड़ी मजदूरों का हो रहे शोषण और अत्याचार को विराम दिला कर उनका सही हक अधिकार दिलाने के लिए भा. क.पा.का उदय हुआ है इस वक्तव्य से पार्टी के विचारों से ओतप्रोत होकर और प्रभावित होकर हजारों की संख्या में सदस्यता ग्रहण कर लिया

इस अवसर पर स्थानीय विश्राम गृह कवर्धा में भाकपा के राज्य संरक्षण सोम गोस्वामी, जिला सचिव आकाश चंद्रवंशी, दीपक तिवारी, सोफी बंजारे, दिलीप सोनी, विकास चंद्रवंशी, दीपक धुर्वे, धनी राम, फिरोज खान, सरदार वरियाम सिंग, योगेश साहू रमन सिंह ठाकुर,रमन पटेल एवं हजारों के तादाद में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!