छत्तीसगढ़

कुकदूर में कालेज भवन निर्माण की मांग लेकर सैकड़ो ग्रामीण पहुचे कलेक्टर कार्यालय ,कुकदूर में कालेज भवन के लिए 5 करोड़ स्वीकृत लेकिन भवन निर्माण नही ,2018 से कालेज के नाम पर आबंटित जमीन पर निर्माण नही होने से आक्रोशित ग्रामीण पहुँचे कलेक्टर कार्यालय

कुकदूर में कालेज भवन के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध ,सबकी मंसा अनुरूप कुकदूर में हो कालेज निर्माण - अमित डड़सेना सरपंच कुकदूर ,कालेज भवन के लिए चिन्हांकित जगह पर निर्माण न कराकर राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं छेत्रिय जन प्रतिनिधि- रवि चंद्रवंश

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

पंडरिया – वनांचल छेत्र के बच्चो के बेहतर उच्च शिक्षा हेतु कॉलेज भवन निर्माण हेतु 1 वर्ष पूर्व स्वीकृत हुई लगभग 5 करोड़ की राशि कुछ लोगो के राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते जगह चयन के नाम पर शासन में बैठे लोग अपने कर्तव्यों को छोड़ राजनीतिक नफ़ा नुक़सान के अनुसार कार्य रहे है।

आज कुक़दूर के ग्रामीणों द्वारा पूर्व में निर्धारित चयनित जगह पर कॉलेज भवन निर्माण की प्रशासनिक इश्तहार के पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कुक़दूर में भवननिर्माण प्रारंभ कराने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिए है

स्थानीय ग्राम वाशियो का कहना है कि पूर्व में चयनित महाविद्यालय भवन स्थल कुकदूर खसरा नंबर 175/1/क/1 रकबा 28.07 में स्वीकृत कराए जाने हेतु क्षेत्र के जिला सदस्य व 3 जनपद सदस्य और लगभग 15 सरपंचों की सहमति की हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रेषित है उसके बाद भी अन्यत्र जगह का स्थल चयन का इस्तेहार एवं विभागीय सहमति हेतु ज्ञापन किया जाना समझ से परे है।

कुकदूर सरपंच अमित डड़सेना ने कहा कि कुकदूर में कालेज भवन निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है 2018 को राज्य सरकार द्वारा कालेज हेतु जमीन आबंटित कर दिया है परंतु उक्त जमीन की जगह अन्यत्र कालेज भवन बनाना दुर्भाग्यपूर्ण व राजनीति से प्रेरित है।

कलेक्टर से मिलने पहुचे पंडरिया युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने कहा कि जो लोग छात्रों के बेहतर उच्च शिक्षा के लिए नव निर्मित भवन को रोकने का काम कर रहे हैं बहुत ही दुर्भाग्यजनक है उक्त समस्या का तत्काल समाधान कर कॉलेज निर्माण नहीं हुआ तो छेत्र के ग्रामीण उग्र आंदोलन करने मजबूर होंगे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!