आपराधिक गतिविधियो पर थाना सिंघनपुरी जगंल की कार्यवाही ,आरोपी द्वारा आये दिन अलग अलग मोटर सायकल बदल बदल कर चलने से लोगो ने किया संदेह ,आरोपीयो के कुल पॉच नंग मोटर सायकल अलग-अलग कंपनियों के कुल जुमला किमती 2,40,000 रूपये को किया गया जप्त
आरोपीयो को इस्तगासा क्रमांक 01/23 धारा 41(1)(4) जाफौ0/ 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
डॉ भिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं हरीश राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन एवं संजय धु्रव उप पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिशा निर्देश मे थाना सिंघनपुरी जंगल मे अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 24/09/2023 को मुखबीर सुचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम अमलीडीह निवासी के द्वारा आये दिन अलग अलग मोटर सायकल बदल बदल कर चलाता है संदेह जाहिर किया गया मुखबीर विश्वास पात्र होने एंव आरोपी का दिनचर्चा संदिग्ध प्रतीत होने पर मुखबीर के बताये अनुसार मौका सुचना पर जाकर गवाहन एंव हमराह स्टाफ के तस्दीक किया गया आरोपी सुरेश वर्मा से घटना के सबंध मे गंभीरता पुर्वक पुछताछ किया गया जो टालमटोल कर जवाब दे रहा था जो संदिग्ध लग रहा था जिसे और कडाई एंव सुक्षमता से पुछताछ करने पर बताया कि आज से एक वर्ष पहले मोहगांव थाना साल्हेवारा मे मोटर सायकल रिपेरिंग का दुकान खोला था जिसमे मोटर सायकल बनवाने के लिए आसपास के लोग आते थे तभी पलटुराम धुर्वे पिता रामलाल धुर्वे उम्र 24 साल साकिन दरबानटोला थाना मोहगांव का भी सुरेश वर्मा से मोटर सायकल बनवाने दुकान मे आता जाता रहता था जिससे इन दोनो के मध्म काफी मित्रता बढ गया इसी दौरान सुरेश वर्मा पलटुराम धुर्वे को बोला मेरे दुकान मे पुराने मोटर सायकल खरिदने के लिए बहुत लोग आते है चलो कही से पुरानी मोटर सायकल चोरी कर बिक्री करने का काम करते है और अच्छी रकम कमाते है । इसके बाद दोनो ने प्लान बनाकर अलग – अलग स्थानो से 5 नंग मोटर सायकल चोरी कर मोटर सायकल बिक्री करने ग्राहक तलास रहे थे इसी दौरान मुखबीर सुचना पर दिनांक-24-09-2023 को आरोपी सुरेश वर्मा पिता पुनाराम वर्मा उम्र 26 साल साकिन अमलीडीह थाना सिंघनपुरी जंगल जिला कबीरधाम के कब्जे से 3 नंग मोटर सायकल किमती 1,50,000 रूपये और पलटुराम धुर्वे पिता रामलाल धुर्वे उम्र 24 साल साकिन दरबानटोला थाना मोहगांव जिला केसीजी के कब्जे से 2 नंग मोटर सायकल किमती 90,000 रूपये कुल जुमला रकम 2,40,000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीयो के विरूध्द थाना सिंघनपुरी जगंल मे इस्तगासा क्रमांक 01/23 धारा 41(1)(4) जाफौ0 / 379 भादवि0 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल निरीक्षक उनेश देशमुख के नेतृत्व पर सहायक उप निरीक्षक बीरबल साहू ,प्रधान आरक्षक गिरीश तिवारी , आर0 870 राजेश ठाकुर , आर.464 शिवनाथ मंडावी ,आर. 509 संदीप शुक्ला का विशेष योगदान रहा ।