एबीवीपी ने किया पिपरिया कालेज का घेराव , जमकर हुआ हंगामा
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – कबीरधाम जिले के नगर पंचायत पिपरिया में ए बी वी पी के कार्यकर्ताओं व क्ष।त्रो ने अपनी पंद्रह सूत्रीय मांग को लेकर पिपरिया कालेज का घेराव किया साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्रिंसपल को ज्ञापन सौंपा ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुवात नगर के भारतमाता चौक से की तथा रैली निकालकर कालेज पहुंचे जहां पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की जिसमे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई कार्यकर्ताओं ने बताया कि कालेज प्रबंधन लापरवाह है , बच्चो को पूरी सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो रही हैं साथ ही प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कालेज का मेन गेट बंद रहता हैं , कंप्यूटर की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है , निर्धारित फीस से अधिक पैसा लिया जाता हैं , स्कॉलरसिप भी समय पर नहीं मिलता , स्टाफ स्टूडेंट के साथ अभ्रद व्यवहार जैसे अन्य मांगों के बारे मे बताया
साथ ही उन्होंने कहा कि कालेज प्रबंधन के इस बर्ताव कारण हमारा भविष्य अंधकार में जा रहा है अगर जल्द ही समस्या का निदान नहीं हुआ तो हम आगे हजारों के तादात में जिला कार्यालय का घेराव करेंगे
वही कालेज प्रबंधन ने कहा कि की यहां पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है और सासन प्रशासन के नियमानुसार सारे काम होते हैं आज इनकी मांग हमारे पास आई है जल्द ही नियमानुसार कार्रवाई होगी अब देखना यह है कि कालेज प्रबंधन इस मामले पर क्या कार्यवाही करता है या इन्हे सिर्फ आश्वासन पर ही संतोष कर प्रबंधन की मनमानी सहते रहना पड़ेगा ।