वीरेंद्रनगर सर्किल के 17 गांव के किसानों को नही मिला फसल बीमा का पैसा ,, शासन प्रशासन और बीमा कंपनी की मिलीभगत के कारण छेत्र के किसान महीनो से लगा रहे कार्यालयों का चक्कर — कैलाश चंद्रवंशी
7 दिन के अंदर भुगतान नही होने पर 8 वे दिन से कलेक्टर कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे किसान--- कैलाश चंद्रवंशी
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
ग्राम रणवीरपुर विरेंद्रनगर सिघनगढ़ मोहगांव रंजीतपुर गगरिया खमरिया बीसाटोला बरगांव कोटरा बुंदेली झाड़ूटोला डोंगरिया नवापारा पटपर जमुनिया बीजा डोमाटोला भंडारपुर कोसमंदा गौरझुमर गौरमाटी सहित दर्जनों गांव के किसानों ने उद्यानिकी फसल टमाटर पपीता केला का बीमा बजाज एलियांज बीमा कंपनी से वर्ष 2022- 23 में कराकर प्रीमियम की राशि जमा किया था
फसल खराब होने के बाद बीमा कंपनी को किसानों को बीमा की राशि देना था लेकिन किसान महीनो से बीमा कंपनी, एसडीएम , उपसंचालक और जिला कार्यलय के चक्कर लगाते थक गए लेकिन भुगतान नही हुआ
एक सप्ताह पूर्व कैलाश चंद्रवशी के साथ वीरेंद्र नगर सर्किल के किसानो ने , उपसंचालक और जिलाधीश से मिलकर बीमा कंपनी से भुगतान कराने का आग्रह किया था
लेकिन भुगतान नही होने पर आज वीरेन्द्र नगर छेत्र के किसानों के साथ जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी आज कलेक्टर कार्यालय कवर्धा के सामने हाथ में तख्ती लेकर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया
और कलेक्टर ऑफिस के मेनगेट पर बैठकर धरना दिए
मौके पर पहुंचे कवर्धा एसडीएम और कृषि उपसंचालक ने अतिशीघ्र भुगतान कराने का आश्वासन दिया ,लेकिन किसान नही माने और भुगतान की तारिक निश्चित कर लिखित में देने कहा गया
अधिकारियों के द्वारा 7 दिवस के अंदर भुगतान करने का लिखित में जवाब दिया तब किसानो ने धरना समाप्त किया,, 7 दिवस के अंदर भुगतान नही होने पर 8 वे दिन से भूख हड़ताल पर बैठेंगे किसान
जिसमे आज वीरेंद्र नगर सर्किल के भगवानी साहू घांसीराम निषाद जी हुलास साहू ऋषभ वर्मा संतोष गुप्ता बिसंभर साहू हलधर प्रसाद शर्मा जी जलेश्वर साहू मनोज साहू नारद साहू देवकुमार साहू संतराम पटेल जगन्नाथ साहू ठाकुर राम साहू नरेंद्र जायसवाल रोहित साहू चंद्रपाल साहू घनश्याम साहू श्रीराम सिन्हा राम दुलार सिन्हा केशव प्रसाद सहित छेत्र के किसान और मनीराम साहू मीनू साहू रोहित नाथ योगी योगेश चंद्रवंशी सौरभ शर्मा मूलचंद साहू ईश्वरी ध्रुवे मुकेश सेन संजय मिश्रा भुवन साहू उपस्थित रहे