कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना पर जल्द फैसला किया जाएगा और मोदी की गारंटी में शामिल सभी संकल्प को पूरा किया जाएगा- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री ग्राम केजादाह में आयोजित छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति से जुड़े मेला-मड़ई कार्यक्रम में शामिल हुए ,उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्र विकास के लिए विभिन्न घोषणा किए, ग्रामीणों की सभी मांगों को प्रथमिकता के आधार पर पूरा करने का विश्वास दिलाया

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा, 29 जनवरी 2024। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा आज ग्राम केजादाह में आयोजित छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति से जुड़े मेला-मड़ई कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की और कार्यक्रम की शुरुआत की। उपमुख्यमंत्री  शर्मा का कार्यक्रम में पहुंचने पर छत्तीसगढ़ की लोक पारंपरिक वेशभूषा में तैयार यादव समाज के नर्तक दलों द्वारा पारम्परिक वाद्ययंत्रों से आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को मड़ई मेला के आयोजन के लिए बधाई दी तथा अपनी ओर से कई सौगाते दी। उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने बड़ौदा कला में सर्व सर्वसमाज के सामुदायिक भवन एवं मंच के लिए 15 लाख रुपए, ग्राम सिंगारपुर जंगल मे सीसी सड़क के लिए 5 लाख रुपए, ग्राम सोनपुर में सीसी सड़क के लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का विश्वास दिलाया। उन्होने साहू, यादव समाज औऱ क्षेत्र के विकास के लिए सौपे गए सभी मांग पत्रों पर कहा कि क्षेत्र विकास के लिए मेरा प्रयास निरन्तर जारी रहेगा।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि विधायक और उपमुख्यमंत्री बनने के बाद आज मेरा पहला आगमन है। उन्होंने गांववासियो को मेला मंडई की बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि मेला मड़ई गांव की पारंपरिक संस्कृति से जुड़ा हुआ है। गांव की सुख समृद्धि के लिए इसका आयोजन किया जाता है। मेला मंड़ई कार्यक्रम पारंपरिक संस्कृति का हिस्सा है। समाज द्वारा अभी भी जीवंत रखा गया है। इस पारंपरिक संस्कृति को सहेज के रखते हुए आगे बढ़ाना है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान खरीदी 3100 रूपए प्रति क्विंटल के मान से की जा रही है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य के अतिरिक्त अंतर की राशि जल्द ही किसानों के खाते में पहुंच जाएगी। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के लिए बजट में प्रावधान कर लिया गया है। प्रतिवर्ष 12 हजार रूपए की राशि माताओं के खाते में डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता की खरीदी 5500 रूपए में की जाएगी, इसके लिए 4000 रूपए बोनस का भी प्रवधान है। कार्डधारियों को 500 रूपए में सिलेंडर दिया जाएगा। भूमिहीन मजदूरों को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी वादो को मोदी की गारंटी में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक छत्तीसगढ़ की सरकार ने मोदी की गारंटी में शामिल दस बड़े गारंटी को पूरा किया है। इस अवसर पर  कैलाश,  ईश्वरी साहू,  मनीराम साहू,  संतोष मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!