कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ मे मुख्यमंत्री का बजट गरीब, मजदूर, किसान ,व्यपारियो के हितकारी बजट है।;-सौरभ अग्रवाल

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट 

छुरिया ;-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया गया। जिस पर जिला ग्रामीण कांग्रेस सयुंक्त महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कहा भूपेश है तो भरोसा है और छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी उस भरोसे पर शत प्रतिशत खरा भी उतरे। यह बजट छत्तीसगढ़ के प्रत्येक वर्गों की जनता को ध्यान में रखकर बनाया गया यह बजट पूर्णता जनकल्याणकारी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 06 हजार 500 रु. प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रू. प्रति माह की जाएगी। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 03 हजार 250 रू. से बढ़ाकर 05 हजार रू प्रति माह किया जाएगा। मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय 04 हजार 500 रू. से बढ़ाकर 07 हजार 500 रु. प्रति माह किया जाएगा। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना को इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ नगर पंचायत क्षेत्र के लिए भी विस्तार करके नगरीय क्षेत्र की जनता के साथ भी न्याय किया गया। शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नवीन योजना शुरू की जायेगी। रोजगार एवं पंजीयन केन्द्र में पंजीकृत कक्षा 12वीं पास 18 से 35 वर्ष के युवा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 02 लाख 50 हजार से कम होगी, उन्हें अधिकतम 02 वर्ष तक 2500 रू. प्रति माह की दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही 101 नए आत्मानंद स्कूल, 4 नए मेडिकल कॉलेज खोलने एवं अन्य जनहितकारी घोषणा करके सौरभ अग्रवाल ने कहा मुख्यमंत्री जी ने आज देश मे इतिहास रच दिया है। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री ने यह भी साबित कर दिया कि वह मन की बात सुनाने से ज्यादा जनता के मन की बात सुनने और उनके सपनों को साकार करने मे भरोसा रखते हैं।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!