मुख्यमंत्री के हाथों फीता कटवाकर वहवाही लूट लिए नगर पालिका परिषद नया बस स्टैंड से संचालन पूरी से तरह से बंद ,नया बस स्टैंड बना शराबियों का अड्डा ,बस संचालको की दादागिरी
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा कुछ ही महीना पहले कवर्धा शहर में नया हाईटेक बस स्टैंड का शहर वासियो को मिला था जिसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों हुआ था लेकिन शहर ववासियो को क्या पता था की नगर पालिका परिषद के द्वारा सिर्फ चुनावी रोटी सेकने के लिए यह लोकार्पण शुभारंभ किया गया था आज अगर देखा जाए तो नया बस स्टैंड कबाड़ स्टैंड में तब्दील होते हुए दिखाई दे रहा है वहीं अगर बात किया जाए तो पुराना बस स्टैंड जो शहर के अंदर बीचों बीच में है जहां बस संचालकों के द्वारा दादागिरी से बस चलाया जा रहा है सभी बस पुराना बस स्टैंड से संचालन हो रहा है जिसकी जानकारी नगर पालिका परिषद कवर्धा को होते हुए भी कोई कार्यवाही अभी तक नहीं किया गया है जिससे बस संचालक को का हौसला बुलंद है वही नगर पालिका अध्यक्ष भी इस मामले में पीछे हटते हुए दिख रहे हैं हाल में ही समाचार कई बार प्रकाशित किया गया है लेकिन नगर पालिका परिषद के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं किए शहर में चर्चा का विषय है क्या नगर पालिका परिषद एवं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सिर्फ सामने चुनाव कि वहवाही लूटने के लिए शुभारंभ कराया गया था नगर पालिका परिषद लापारवाही के चलते शहर वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिसका जिम्मेदार नगर पालिका के अधिकारी है एक और जहां पूर्व भाजपा सरकार द्वारा कवर्धा शहर के हित को देखते हुए नया हाईटेक बस स्टैंड का सौगात शहर वासियों को दिए थे जोकि वर्तमान सरकार के द्वारा तैयार कर 11 करोड़ की लागत से नया हाईटेक बस स्टैंड तैयार किया गया था जिससे शहर वसियो में खुशी का लहर था लेकिन नगर पालिका परिषद ने खुशी में पानी फेर दिए शहर के बीचों बीच लगातार ट्रैफिक जाम होते हुए दिख रहे हैं जिससे ट्रैफिक पुलिस परेशान रहते हैं इस संबंध में हमने नगर पालिका के अधिकारी से कई बार जानकारी लेना चाह लेकिन वह भी पलड़ा झाड़ते हुए नजर आते हैं शहर वासियों को सुविधा देने की बजाय शहर वासियों से ही धोखा कर गया