थाना रेगाखार के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम कोयलारझोरी में समुदायिक पुलिसिंग के तहत में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ ,ग्राम कोयलारझोरी पहुंचने पर ग्रामीणों ने कैंप प्रभारी एवं समस्त स्टफ का भव्य स्वागत किया
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लगातार विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। आज कोयलारझोरी कैंप प्रभारी के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन कोयलरझोरी प्रभारी एवं समस्त स्टाफ, समस्त ग्रामवासी, ग्राम खेल समिति के द्वारा उद्घाटन किया गया
उद्घाटन के अवसर पर कैप प्रभारी ने कहा कि कबीरधाम पुलिस जिले में विभिन्न प्रकार का खेल आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जा रहा है। उन्होंने यातायात नियमों को विस्तारपूर्वक समझाया और हम सब को इन नियम का पालन करना चाहिये ताकि वाहन दुर्घटनाओं से बचा जा सके। धोखाधड़ी से बचने और धोखाधड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों से दूर रहने तथा उनके रोकथाम के उपाय सभी को बताया गया। जिससे वनांचल क्षेत्र को नशामुक्त, अपराधमुक्त बनाया जा सके।
कैंप प्रभारी ने सभी टीमों को शुभकमनाएं दिये और अधिक संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार के समस्या होने पर तत्काल अपने थाना जाकर या दुरभाष के माध्यम से सुचित करने कहा गया।