कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

आपरेशन मुस्कान के तहत लोहारा पुलिस की त्वरीत एंव उत्कृष्ट पुलिसिंग के सहारे मिली सफलता ,अपहृत नाबालिक बालिका को जिला कडपा आंध्रप्रेश से किया बरामद ,नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनो को किया सुपुर्द

नाबालिक को शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को आंध्रप्रेश से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय कबीरधाम में पेश कर भेजा गया जेल

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा में दिनांक- 20/09/23 को थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया, कि मेरी नाबालिक लडकी रात में खाना खाकर अपने रूम मे सोई थी, जिसे सुबह देखा तो अपने कमरे में नही थी, आस पडोस रिश्तेदारो, में पता किया कही पता नही चला। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी लडकी को नाबालिक जानते हुए बहला फुसलाकर मेरे वैध संरक्षण से अपने साथ भगा कर ले गया है। कि रिर्पोट पर मामला नाबालिक बालिका से संबंधित प्रकरण होने से तत्काल स0 लोहारा में अपराध क्रमांक 212/23 धारा 363 भादवि0 पंजीबध्द कर जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को थाना प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव से मार्गदर्शन प्राप्त कर, थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा मामले की विवेचना एंव आरोपी के गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर साईबर सेल की मदद से नाबालिक बालिका एंव आरोपी के मिलने के संभावित स्थानो मे लगातार पता तलास किया गया। साईबर सेल कवर्धा से संदेही का पता आंध्रप्रदेश मे मिलने पर एक टीम तैयार कर रवाना किया गया लोकेशन के आधार पर उक्त टीम द्वारा दबिस देकर दिनांक 28/09/2023 के रात्री 09/00 बजे स्थान – स्वीस्ट कॉलेज के पास मजदुरो के बने झोपडी कृष्णापुरम थाना कडपा जिला कडपा आंध्रप्रदेश से नाबालिक बालिका को कोमलदास पिता विजय दास डहरे उम्र 18 साल के कब्जे से बरामद कर थाना लाया गया। जंहा पर महिला अधिकारी द्वारा बालिका से सुक्षमता से पुछताछ करने पर नाबालिक बालिका द्वारा बताई कि करीबन 01 माह पुर्व कन्या आश्रम से रखा बंधन त्योहार मनाने अपने घर आयी थी। तबियत ठिक नही होने से घर में रह रही थी। ग्राम जुनवानी जंगल के कोमल दास डहरे से मेरी जान पहचान थी। कभी कभार कोमल दास मुझे मिलने मेरे गांव आता था, तथा आज से करीबन 20-25 दिन पुर्व कोमल दास मुझसे मिलने मेरे गांव आया तथा गांव के बाहर खेत मे मुझे ले जाकर मै तुझसे शादी करूंगा कहकर मुझे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर मेरे साथ जबरदस्ती शारिरीक संबंध करना बताई एंव दिनांक 18/09/23 को रात्री मे मुझसे मिलने कोमल दास मेरे गांव आया और मैं तुमसे शादी करूंगा और तुम्हे अपने साथ अच्छे से रखूगा बोलकर अपने साथ कॉलेज के पास मजदुरो के बने झोपडी कृष्णापुरम थाना कडपा जिला कडपा आंध्रप्रदेश ले गया। जंहा पर कोमल दास तुम मेरी पत्नि हो बोलकर अनेको बार शारीरिक संबंध बनाया है बताई । जिस पर से आरोपी के विरूध्द धारा – 366,376(2)N,भादवि0 4,6,पोस्को एक्ट जोडी गई एंव आरोपी कोमल दास पिता विजय दास डहरे उम्र 18 साल साकिन ग्राम जुनवानी जंगल थाना सिंघनपूरी जंगल के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय कबीरधाम मे न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!