ग्राम झिरना और डोंगारिया मे माघ पूर्णिमा मेला का जोड़दार अयोजन ,हजारों के भीड़ में पहुंचे श्रद्धालू
भगवान भोलेनाथ की श्रद्धा के साथ किया गया पुजन

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम जिले के ग्राम झिरना और डोंगरिया में माघ पूर्णिमा पर मेला लगा इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कुंड में स्नान करके पुण्य प्राप्त किया परिसर में स्थित प्राचीन शिवालय व अन्य मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहजहां भगवान भोलेनाथ की श्रद्धा के साथ दर्शन पूजन किया गया,जिले के झिरना ओर डुंगरिया का मेला सैकड़ो साल पुराना है, इस मेले का इंतजार क्षेत्रवासियों को साल भर रहता है प्राचीन धार्मिक स्थल होने के कारण इसका महत्व और बढ़ जाता है ,मेले में मनिहारी मिठाई खिलौने फल कपड़े और खाने-पीने के दुकान सजे थे जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की, मेले में घूमने आए परिजनों के कई छोटे बच्चे अपने परिजनों से छूट गए बिछड़ गए थे जिसे मेला परिसर में बनाए गए अस्थाई पुलिस चौकी में मौजूद पुलिस के जवानों ने लगातार एलाउंसमेंट करके उनके परिजनों को उनके बच्चे सौप रहे थे, मेले में मौजूद भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवानों की भी काफी बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी ।