कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जोगी रथ को हरी झंडी दिखाने वीरेंद्रनगर पहुची ऋचा जोगी ,सुतियापाठ बांध से पानी दिलाने के नाम पर 15 साल बीजेपी और 5 साल कांग्रेस ने वीरेंद्रनगर क्षेत्र के किसानों को ठगा – ऋचा जोगी ,जोगी कांग्रेस का विधायक बनते ही वीरेंद्रनगर में अच्छी स्वास्थ लाभ हेतु अस्पताल व उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज खोला जाएगा – रवि चंद्रवंशी

लोहारा छेत्र के किसानों को सुतियापाठ का पानी सिर्फ और सिर्फ जोगी कांग्रेस का विधायक ही दिला सकता है इसलिए एक मौका हमारे प्रत्याशी को देवे - ऋचा जोगी ,3 जोगी रथ पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के तीनो ब्लाकों में प्रत्येक दिन भ्रमण कर अमित जोगी जी द्वारा जारी शपथ पत्र को घर घर पहुचायेगी 

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

वीरेंद्रनागर /लोहारा– विधानसभा चुनाव के तारीके जैसे जैसे नजदीक आने लगी है वैसे ही सभी राजनीतिक दलों की सक्रियता तेजी से बढ़ने लगी है, परन्तु जहाँ कांग्रेस भाजपा के नेता अपनी अपनी टिकट के लिए जोर आजमाइश में लगे हुए हैं वही छत्तीसगढ़ की क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जो कि पंडरिया विधानसभा में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने में मुख्य विपक्षी दलों से आगे रही वह आज चुनाव प्रचार में भी आगे दिखाई पड़ रही है। जोगी कांग्रेस के नेता लगातार जिले का दौरा कर रहे हैं आज जोगी जी की बहू  ऋचा अमित जोगी का आगमन वीरेंद्रनगर में हुआ जहाँ पर ऋचा जोगी द्वारा एक बड़ी सभा को सम्बोधित करने के उपरांत पूरे पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करने वाली 3 जोगी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सभा को संबोधित करते हुए ऋचा जोगी ने कहा कि मेरे बाबू स्वर्गीय अजित जोगी जी का सपना आज अधूरा है, जोगी जी चाहते थे की छत्तीसगढ़ सहित पूरे कवर्धा जिले के गरीब किसान मजदूर सब आगे बढ़े और इस अमीर धरती में कोई गरीब न रहे परन्तु पिछले 15 साल रमन सिंह जी की सरकार ने और पिछले 5 साल कांग्रेस की सरकार ने गरीब पिछड़े दलितों को आगे बढ़ाने की जगह पीछे ठकेलने का काम किया है। स्वर्गीय जोगी साहब ने 9 महीने में भोरमदेव शक्कर कारखाना चालू कर इतिहास रचे थे पर दुर्भाग्य की बात है कि पिछले कई वर्षों से सुतियापाठ बांध से पानी की मांग कर रहे किसानों को पानी तक नही मिल पा रहा है

ऋचा जोगी ने आगे कहा कि वीरेंद्रनगर क्षेत्र के लोगो को पानी चाहिए तो आप सबको याद रखना होगा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के जोगी कांग्रेस विधायक प्रत्याशी द्वारा 100 रुपये के स्टाम्प में शपथ पत्र दिया जाएगा जिसमें सुतियापाठ बांध के पानी पर पूरा अधिकार लोहारा छेत्र के किसानों का होगा और आप सभी एक मौका देकर हमारा विधायक बनाये और स्टाम्प में शपथ पत्र के माध्यम से सुतियापाठ के पानी पर अपना अधिकार पाए

पंडरिया क्षेत्र के युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने कहा कि आज से हमारी चुनाव प्रचार की सुरुवात हो चुकी है हम लोग जोगी रथ के माध्यम से पूरे 393 बूथ तक पहुचेंगे साथ ही हर घर तक हमारे मुखिया अमित जोगी जी द्वारा शपथ पत्र को घर घर तक पहुचायेंगे, चंद्रवंशी ने आगे कहा कि वीरेंद्रनगर एक बहु चर्चित जगह होने के बाद आज विकास से काफी दूर है आज भी यहाँ के लोग अच्छी स्वास्थ और उच्च शिक्षा के लिए भटक रहे हैं इसलिए मैं जनता को बताना चाहता हूं कि वीरेंद्रनगर के लिए 100 रुपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र दूंगा यहाँ स्वास्थ लाभ के लिए 20 बिस्तर का अस्पताल और उच्च शिक्षा के लिए कालेज खोलने का शपथ आज लेता हूँ

कवर्धा जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के विकास को अनदेखा करने वाली भाजपा और कांग्रेस को जनता इस बार सबक सिखाने वाली है और निश्चित रूप से हमें एक मौका विकास के लिए देंना चाहती है

आज प्रमुख रूप से वीरेंद्रनगर सहित रणवीरपुर, बनिया, दनिया, कोहड़िया, बाजार चारभाठा, ठाठापुर,उड़िया,मोहगांव, हथलेवा, अचानकपुर, गोछिया, बगदाई, सहित आसपास के ग्राम व दसरँगपुर क्षेत्र के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे……

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!