कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

हाईटेक बस स्टैण्ड में होगी बस स्टापेज, पुराने बस स्टैण्ड में वाहन खडी करने पर होगी कार्यवाही ,बस स्टैण्ड संचालन हेतु अब 8 सदस्यीय टीम का गठन

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा-नवीन हाईटेक बस स्टैण्ड को पुराने बस स्टैण्ड कवर्धा में प्रवेश देने के लिए व विभिन्न रूटो पर संचालन किये जाने हेतु बस मालिक संघ/बस ऑपरेटर संघ को नियम एवं शर्तो के अधीन रखते हुए नगर पालिका द्वारा निर्देश जारी किये गये थे कवर्धा के पुराने बस स्टैण्ड में बेतरतीब वाहन खडा किये जाने व शहर में जाम की स्थिति निर्मित होने का संदेश, चूंकि सोशल मिडिया व अखबारों के माध्यम से प्राप्त हुआ। जिसके कारण जिला प्रशासन की छबि के साथ-साथ नगर पालिका की छवि धुमिल हुआ है। जिसे ध्यान में रखते हुए दिनांक 28.09.2023 को माननीय अध्यक्ष महोदय नगर पालिका परिषद कवर्धा की अध्यक्षता में परिवहन अधिकारी, यातायात प्रभारी, बस मालिक व ऑपरेटर संघ की बैठक नगर पालिका कार्यालय में आयोजित कर हाईटेक बस स्टैण्ड एवं पुराना बस स्टैण्ड का सुचारू रूप से संचालन किये जाने हेतु आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी काय्रवाही भी होगी।

पुराने बस स्टैण्ड पर वाहन खड़ी न करने निर्देश

जारी निर्देश में बताया गया कि पुराने बस स्टैण्ड में अब वाहन खडा नही किया जाना है वाहन खडा होने की स्थिति में आठ सदस्यीय टीम एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। सीएमओं ने बताया कि नवीन हाईटेक बस स्टैण्ड से गुजरने वाले सभी बसों को शहर के अंदर प्रवेश देने व पुराने बस स्टैण्ड में 05 मिनट का स्टापेज कर यात्रियों व बस मालिकों को सुविधा प्रदान करने किया जाना है।

नियम शर्तो का हो पालन

नगर पालिका परिषद कवर्धा में दिनांक 28.09.2023 का आयोजित बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि नगर पालिका द्वारा जारी नियम शर्तो के अधीन 05 मिनट का स्टापेज किये जाने हेतु समय निर्धारित किया गया था चूंकि सोशल मिडिया सहित अन्य माध्यमों में शहर की छवि धूमिल हुई जिसे ध्यान में रखते हुए बस संचालक व ऑपरेटर संघ की बैठक आयोजित कर पुनः पूर्व शर्तो की अधीन बस संचालन किये जाने की अनुमति दी गई है उन्होनें बताया कि संयुक्त चर्चा अनुसार अब रायपुर जाने वाले बस का मार्ग बायपास ठाठ होटल से लोहारा नाका चौक पुराना बस स्टैण्ड 05 मिनट का स्टापेज नवीन बाजार होते हुए रायपुर के लिए रवाना होगें। इसी तरह राजनांदगांव एवं दुर्ग की ओर चलने वाली बसो का मार्ग बायपास होते हुए महेन्द्र शो-रूम नवीन बाजार होते हुए पुराना बस स्टैण्ड 05 मिनट का स्टापेज लोहारा नाका चौक होते हुए राजनांदगांव, दुर्ग के लिए रवाना एवं बिलासपुर व जबलपुर की ओर चलने वाले बसों का मार्ग बायपास हेतु महेन्द्रा शो रूम नवीन बाजार पुराना बस स्टैण्ड में 05 मिनट का स्टापेज एवं सिग्नल चौक होते हुए बिलासपुर, जबलपुर के लिए रवाना होगें।

शर्ताे के अधीन बनी सहमति

बस ऑपरेटर, बस मालिक संघ, आम जनता,स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यात्री बसों का मार्ग को कवर्धा शहर में प्रवेश देने एवं पुराना बस स्टैण्ड के पास 05 मिनट का स्टापेज देने पर अस्थायी सहमति बनी है हाईटेक बस स्टैण्ड एवं पुराना बस स्टैण्ड का सुचारू रूप से संचालन किये जाने हेतु आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया है आठ सदस्यीय टीम में निम्नानुसार अधिकारियों नरेश कुमार वर्मा-मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद कवर्धा, माहेश्वर सिंह-यातायात प्रभारी जिला-कबीरधाम, मोहन साहू-जिला परिवहन अधिकारी जिला-कबीरधाम,  विनोद गुप्ता-बस मालिक संघ,  यशवंत ठाकुर-बस मालिक संघ, करण बंजारे-बस मालिक संघ, विजय पाली-बस ऑपरेटर संघ, जाहिद खान-बस ऑपरेटर संघ के सदस्यों को शामिल किया गया है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

यह भी जांचें
Close
Back to top button
error: Content is protected !!