छत्तीसगढ़

पंडरिया ग्रामीण क्षेत्रों मे राशन दुकान मे चावल की कटौती

सैकड़ों की संख्या मे पहुचे ग्रामीण किया शिकायत अनुविभागीय अधिकारी से

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

आज ग्राम मोतीपुर एवं मैनपुरा के सैकड़ों की संख्या में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर राशन दुकान में चावल की कटौती की जा रही है उसके विरोध में ज्ञापन दिया गया क्योंकि सोसाइटी में चावल मात्रा से कम दी जा रही है जिसका कोई उल्लेख नहीं कर रहा है कार्ड में अक्टूबर-नवंबर दिसंबर को दर्ज की जा रही है इन्हीं अनियमितताओं को लेकर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष विशाल शर्मा मंडल भाजपा के महामंत्री रविश सिंह ठाकुर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि चंद्र कुमार सोनी,एवं हितग्राही कार्ड धारी महिला में अपने हाथ में कार्ड लिकर विरोध प्रकट किया और विभागीय अधिकारी महोदय राजस्व पड़रिया ज्ञापन सौंपा गया एसडीएम साहब ने आश्वासन दिए हैं कल खाद्य निरीक्षक को या तहसीलदार साहब को भेजकर व्यवस्था सुदृढ़ कराए जाएगी सभी को उनके हक का पूरा पूरा राशन सामग्री मिलेगा।जिसमें अशोक निषाद, श्रीमती नीमा बाई, टीना बाई शांति बाई शतरूपा भाई, लक्ष्मण निषाद बाला निषाद राजा उमेश प्रमोद महेश बबुआ एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

स्थानीय मुद्दों को लेकर के धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन जारी है धरना प्रदर्शन को शहर के लोगों द्वारा बहुत अच्छा सा समर्थन दिया जा रहा है जिसमें बुजुर्ग लोग भी धरना स्थल में बैठकर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं और व्यवस्था सुधार करने में मांग कर रहे हैं स्थानीय नगरी कल्याण विभाग प्रशासन को जगाने का काम किया जा रहा है।

आज के इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गजपाल साहू महामंत्री द्वय पदम राज टंण्डन, रवीश जी ठाकुर, पंचू सारथी पूर्व पार्षद होरीलाल, लक्ष्मण निषाद मोहन लाल सोनी दिनेश डोलिया रोहित कुमार लहरें वीरेंद्र सिंह ठाकुर कल्याण सिंह ठाकुर नवल किशोर पांडे अधिवक्ता सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत पंडरिया हेम सिंह ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!