ग्राम धरमपुरा के ग्रामीणों को मिली पेयजल समस्या से राहत ,15 वें वित्त आयोग मद कराए गए बोर खनन सह मोटर पंप स्थापना कार्य ,जनपद सदस्य वीरेन्द्र साहू के प्रयासों से समस्या का हुआ समाधान, कहा जल है तो कल है
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्रांतर्गत ग्राम धरमपुरा के ग्रामीणों की पेयजल समस्य तथा उनकी मांग को देखते हुए बीते बुधवार को जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष वीरेनद्र साहू ने 15 वें वित्त आयोग मद जनपद सदस्य निधि से तीन बोर खनन सह मोटर पंप स्थापना कार्य कराया है। इस कार्य के मूर्त रूप लेने के बाद स्थानीय ग्रामीणों की वर्षो पुरानी पेयजल समस्या का समाधान हो गया और उन्हें अब पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जिसे देखते हुए ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और उन्होने जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री साहू ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए की भाजपा की मोदी सरकार हर व्यक्ति को शुद्ध पेजजल उपलब्ध कराने के लिए नल-जल योजना चला रही है जिसके तहत नलों के माध्यम से लोगों के घरों तक शुद्ध पयेजल पहुंचाया जा रहा है। श्री साहू ने कहा कि आज ग्राम धरमपुरा में भी वर्षो पुरानी पेयजल समस्या का समाधान हुआ है। ऐसे में हमें अब इस बात का ध्यान रखना होगा कि पेयजल का दुरूपयोग न हो, क्योंकि जल है तो कल हैं। हमें पानी का उतना ही इस्तमाल करना चाहिए जितनी आवश्यकता है। अगर हम आज जल को संरक्षित रखेंगे तभी हमारी भावी पीढ़ी को जल उपलब्ध हो पाएगा। उन्होने लोगों से आव्हान किया की वे जल संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दे और इसके लिए दूसरे लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर श्रीमती उमा देवी चंद्रवंशी सरपंच, सभापति भरत बंशे,नरेश साहू,अशोक साहू ग्राम पटेल,रामजी चंद्रवंशी बालाराम साहू बूथअध्यक्ष, राधेश्याम चंद्रवंशी बूथ अध्यक्ष, धरम पाटिला, विजय राजपूत, शैलेंद्र साहू , तामेश्वर साहू, दीपक ठाकुर,लाखन साहू,अंगद साहू, ललित ठाकुर उपसरपंच, धनुक साहू, मोहन साहू पंच, नरेंद्र साहू पंच, परमेश्वर यादव, नारद चंद्रवंशी, पुष्पराज ठाकुर, दिलीप साहू, रतन साहू,आत्म चंद्रवंशी, रामजी चंद्रवंशी, कुमरू ठाकुर,मोहन साहू, दुर्गेश साहू,राहुल, पवन, राजू, राजकुमार, ज्ञान सिंह ठाकुर, बल्ला साहू, अनुज, श्याम, उत्तम, दुशियंत चंद्रवंशी कोदू साहू, अवधेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।