मंत्री अकबर अपने निर्वाचन क्षेत्र के समुचित विकास के लिए लगातर सौगातों की झड़ी लगा रहें है

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर अपने निर्वाचन क्षेत्र के समुचित विकास के लिए लगातर सौगातों की झड़ी लगा रहें है। मंत्री अकबर ने आज कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए 7 करोड़ 43 लाख 12 हजार रूपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। इसके अंतर्गत 86 ग्रामों में सी सी रोड निर्माण कार्य और डब्लू बी एम रोड निर्माण कार्य शामिल है। इसके अतिरिक्त उपमंडी प्रांगण एवं मंडी क्षेत्र कवर्धा में स्वागतद्वार लगाने के लिए, मंडी प्रांगण एवं कव्हर्ड ऑक्शन प्लेटफार्मों में आंतरिक एवं बाहय विद्युतीकरण कार्य, मुख्य नवीन मंडी गेट के बाजू में 04 नग शेण्ड्रीशॉप निर्माण कार्य और धान खरीदी केन्द्र राम्हेपुर एवं सोनपुरी रानी में किसान कुटीर निर्माण कार्य शामिल है।