गुरु गोरखनाथ मंदिर सोनपुरी के सामुदायिक भवन का हुआ भूमि पूजन…
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
अत्यंत हर्ष की बात है की महायोगी गुरु गोरक्ष नाथ प्रांगण में विधिपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ आज दिनांक 8 .10.2023 को गुरु गोरक्ष नाथ मंदिर सोनपुरी रानीसागर में सांसद निधि से 5 लाख की राशि सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन राजनांदगांव के लोकप्रिय ऊर्जावान सांसद संतोष पाण्डेय जी के करकमलों से संपन्न हुआ , जिसमे ग्राम के प्रतिनिधि सरपंच गणेश राम साहू , ग्राम पटेल उपदेश नाथ योगी जी , प्रमुख चोलेश्वर नाथ योगी , प्रमुख भृगु नाथ योगी , पूर्व सरपंच बागेश्वर नाथ योगी , जनपद सदस्य नरेश साहू ,अध्यक्ष हलधर नाथ योगी युवा नाथ योगी समाज , उपाध्यक्ष रघु नाथ योगी , उपाध्यक्ष दौलत नाथ योगी , कोषाध्यक्ष त्रिलोचन नाथ योगी , महामंत्री योगेश नाथ योगी , विश्वनाथ योगी , वीरू नाथ योगी , टंकेश्वर नाथ योगी , विनोद नाथ योगी ,जीवन नाथ , राम नाथ , विजय नाथ , छोटू नाथ , खुमान नाथ , तलेश्व नाथ ,घनश्याम साहू , ईश्वरी साहू , विश्राम नाथ , मोहन नाथ , छोटू नाथ , संजू नाथ , गोरख नाथ ,खोरबाहरा नाथ , चंद्र नाथ , अनिता बाई , चंद्रिका बाई , प्रेमबती बाई , राजू साहू , सैकड़ों की संख्या में समस्त नाथ योगी समाज एवम जनप्रतिनिधि , मातृशक्ति, युवा , वरिष्टजन , समाज प्रमुख, पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।