दबंग दरोगा के आते ही , नगर में हुई दनादन कार्यवाही
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – कबीरधाम जिले के पिपरिया नगर में लगातार अपराधिक मामले सामने आ रहे थे अनेकों बार शिकायत भी थाना पहुंची थी परंतु उनपर कार्यवाही सुन्य ही रहती थी पर अब ऐसा नहीं है नगर के थाने में नवपदस्थ थानेदार साहब चार्ज लेते ही एक्सन मूड में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि पिपरिया मे असामाजिक तत्वों की तादात लगातार बढ़ रही ही नशे की लत मे नगर के युवा के साथ स्कूली बच्चे भी बिगड़ते हुए नजर आ रहे थे नसे की लत मे कोई अपने परिवार का अहित करता तो कोई अपराधिक घटना को अंजाम देने में पीछे नहीं हटता था जिसका पूर्व में अनेकों बार शिकायत भी नगर वासियों ने की थी परंतु इसपर कोई भी कार्यवाही नहीं होता था मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए थाने के नव पदस्थ प्रभारी नीरक्षक सुदर्शन ध्रुव अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और नगर के रज्जू पिता नंद जायसवाल निवासी लक्ष्मी चौक पिपरिया , राकेश पिता नंद जायसवाल निवासी लक्ष्मी चौक पिपरिया व सिद्धार्थ उर्फ ( जानू )पिता विजय नामदेव निवासी सतबहनिया मंदिर रोड नगर पंचायत पिपरिया के ऊपर प्रतिबंधात्मक धारा 151के तहत कानूनी कार्रवाही कर सलाखों के पीछे भेजा , थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव के इस कार्यवाही से जहां नगर के नागरिकों मे खुशी देखने को मिली तो वही अपराधिक मानसिकता वाले लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।