कवर्धा शहर का पहला वेंटिलेटर सुविधा युक्त एम्बुलेंस…. , चिकित्सा क्षेत्र और मरीजों के लिए वरदान साबित होगा वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस…एक नया आयाम की ओर कबीरधाम ,गुडडू खान… चिकित्सा क्षेत्र मे दे रहे कई सालों से अपनी सेवाए
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बड़े ही खुशी और हर्ष की बात है.. की कबीरधाम जिले में पहला वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस चिकित्सा सेवा के लिए लाया गया है।
पहले बहुत से मरीज बिना वेंटीलेटर के वाहन होने के कारण से मौत के मुंह में समा जाते थे ऐसे में कवर्धा शहर के लिए चिकित्सा जगत में एक बहोत बड़ा आयाम साबित होगा कवर्धा शहर और पूरे कबीरधाम जिले के लिए कि अब लोगों को साधारण एंबुलेंस के साथ-साथ वेंटीलेटर एम्बुलेंस की भी सुविधा लोगो को मिलेगी… और बहुत से लोगों की जान बचाया जा सकेगा।
कवर्धा के चिकित्सा जगत में बड़े अस्पतालों से लेकर रायपुर की कार्पोरेट हॉस्पिटल लाने ले जाने में अब किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और आने वाले समय में लोगों का जान समय रहते बचाया जा सकेगा क्योकि इस वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस मे कृत्रिम सांस से लेकर वो सारी सुविधा उपलब्ध रहेगा जो बडे हास्पिटलो मे मरीज की जान बचाने रहता है ।
गुड्डू खान को हम…. बधाई देते हैं और न्यूजप्लस36 की टीम के ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।