कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नगर पंचायत लोहारा मे नागिन डांस चालू

5 दिसम्बर को फ्लोर टेस्ट कलेक्टर ने किया आदेश

  1. Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में अध्यक्ष -उपाध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव 5 दिसंबर को फ्लोर टेस्ट(शक्ति परीक्षण) होगा। बिलासपुर हाईकोर्ट के फैसले के बाद आखिरकार कलेक्टर ने फ्लोर टेस्ट कराने तारीख तय कर दी है। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों की मुश्किलें बढ़ गई है। क्योंकि अपने ही पार्षदों के नाराजगी से वोटों का समीकरण बिगड़ चुका है। कांग्रेस के तीन पार्षदों के बगावत के बाद अध्यक्ष उषा श्रीवास बहुमत खो चुकी है। नगर पंचायत लोहारा की अध्यक्ष उषा श्रीवास को पद ग्रहण किए करीब ढाई साल हो चुके हैं। उन्होंने 6 जनवरी 2020 को शपथ लिया और पद ग्रहण किया था। उषा के अध्यक्ष बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प है। नगर के कुल 15 वार्डों में हुए चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के 7-7 पार्षद चुनकर आए थे। दोनों पार्टी बराबरी पर थे। वही एक पार्षद निर्दलीय थी, जिसके सपोर्ट से उषा श्रीवास बहुमत साबित कर अध्यक्ष बनी थी। वहीं निर्दलीय चुनकर आए आभा श्रीवास्तव उपाध्यक्ष बनी थी। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के आदेश से अब दोनों की कुर्सी संकट में है।

कुर्सी पर बने रहने के लिए अब साबित करना होगा बहुमत

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों को कुर्सी पर बने रहने के लिए बहुमत साबित करना होगा। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों को फ्लोर टेस्ट देना होगा। कुर्सी पर बने रहने के लिए एक तिहाई मत यानी कुल 15 मे से 5 मत की जरूरत होगी। लेकिन आंकड़े दूसरी ही कहानी बता रही है। अविश्वास प्रस्ताव के लिए जिन 10 पार्षदों ने आवेदन किया है, उनमें से 3 पार्षद कांग्रेश समर्थित है। इनके बागी होने से सत्तापक्ष से अध्यक्ष का साथ देने वालों की संख्या घटकर 4 हो गई है, जिनमें स्वयं अध्यक्ष उषा श्रीवास भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि इसे लेकर नगर पंचायत में राजनीति गरमाई हुई है।

टाइम टेबल तय, इंद्रजीत बर्मन पीठासीन अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर वा जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे ने नगर पंचायत लोहारा ने फ्लोर टेस्ट के लिए 5 दिसंबर की तारीख तय किया है। अतिरिक्त कलक्टर इंद्रजीत बर्मन को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं आविश्वास पर मतदान के लिए टाइम टेबल भी तय कर दिए हैं। अध्यक्ष पद का अविश्वास प्रस्ताव सम्मेलन 5 दिसंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगा और 1:00 बजे तक मतदान होगा। तरह उपाध्यक्ष पद का अविश्वास प्रस्ताव सम्मेलन उसी दिन दोपहर 1:00 बजे शुरू होगा और 2:00 बजे तक वोटिंग होगी। दोपहर 2:00 बजे तक दोनों के नतीजों का एलान कर दिया जाएगा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!