कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जोगी कांग्रेस नें बोड़ला मे किया कार्यकर्ता सम्मेलन ,5 गांव के सैकड़ो लोगो नें जोगी कांग्रेस का दामन थामा ,कांग्रेस बीजेपी आदिवासी विरोधी सरकार हैं इस कारण आज भी आदिवासी गाँव स्कूल, सड़क, बिजली के लिए तरस रहें हैं – सुनील केशरवानी ,कवर्धा मे जोगी सेना तैयार हो चुकी हैं 20 साल तक धोखा देने वाली कांग्रेस बीजेपी सरकार क़ो बदलेगी – सुनील केशरवानी 

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

जोगी कांग्रेस द्वारा बोड़ला ब्लॉक मे कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे ग्राम छुईया, कोकदाखार, कुल्लूपानी,गांगचुवा, बीजापानी के सैकड़ो लोगो नें जोगी कांग्रेस का दामन थामा। जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी नें कहा कि आज भी ये गांव के लोग लालटेन मे जीने को मजबूर हो रहें है। गाँव मे न सड़क है न पानी और न ही इन्हे वन पट्टा मिला है। जोगी सरकार बनेगा तो 15 वर्ष से काबिज परिवार को पट्टा दिया जाएगा और 5 लाख मे जोगी आवास बनाकर भी दिया जाएगा। कुछ दिन ही बचा हैं सभी साथी एकजूट हो जाए और कांग्रेस बीजेपी कि झूठ वाली सरकार को उखाड़ फेके तथा अपनी स्वयं कि क्षेत्रीय पार्टी जोगी कांग्रेस की सरकार बनाए।

कांग्रेस बीजेपी आदिवासी विरोधी सरकार हैं इस कारण आज भी आदिवासी गाँव स्कूल, सड़क, बिजली के लिए तरस रहें हैं इस विरोधी सरकार क़ो सबक सिखाना पड़ेगा।

कार्यक्रम मे दलिचंद ओगरे, गणेश पात्रे, बिहारी पटेल, हीरो जांगड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे खुशहाली तभी आ सकती हैं ज़ब जोगी जी की सरकार बनेगी तो हर परिवार क़ो लखपती बनाया जाएगा, हमारे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी नें दस कदम लिए हैं जिससे ग़रीबी खत्म होंगी और ये सभी 10 कदम स्टाम्प पेपर मे लिखकर दिए हैं।यदि वादे पुरे नहीं हुए तो सजा होने का भी प्रवधान हैं। अंत ग्राम छुईया, कोकदाखार, कुल्लूपानी,गांगचुवा, बीजापानी के सड़क, वन पट्टा, आवास, बिजली, पानी, स्कूल की समस्या क़ो लेकर एस डी एम के नाम ज्ञापन सौपा गया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!