कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

शतप्रतिशत मतदान के लिए दशरंगपुर  में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली 

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 13 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में तथा स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल दशरंगपुर  में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शिक्षकों एवम विद्यार्थियों के द्वारा रैली निकाली गई ।

स्वीप कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी एवम जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव  रैली में उपस्थित हुए जिन्होंने  शत प्रतिशत मतदान हेतु सबको प्रेरित किया ।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर में अध्ययनरत 387  बच्चों सहित प्राचार्य ममता मिश्र,  रविन्द्र सिंह चंद्रवंशी,  बद्री प्रसाद सोनी,  विजय सिंह ठाकुर,  गोविंद पयासी,  आबिद रजा, साहू आदि व्याख्याताओं ने विद्यालय परिसर से एक रैली निकाली तथा “वोट देबर जाबो, चुनई तिहार मनाबो” का नारा लगाते हुए प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!