कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

विधानसभा निर्वाचन 2023 : शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन, पुलिस ने जिले में निकाली फ्लैग मार्च

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

कवर्धा 13 अक्टूबर 2023। कबीरधाम जिले में आगामी विधानसभा चुनाव और आने वाले त्योहारों के मध्य नजर जिला, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए गुरूवार को कवर्धा शहर सहित जिले के सभी थाना-चौकी में पुलिस के अधिकारी-जवानों ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला।    

 पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्राक्रिया संपादित करने को लेकर शहर के मुख्य गलियों व बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने बताया कि गुरूवार रात्रि को कबीरधाम पुलिस ने कवर्धा शहर सहित जिले के सभी थाना-चौकी में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में अतिरक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर सहित जिले के पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान शामिल हुए। फ्लैग मार्च कवर्धा कोतवाली थाना से प्रारंभ हुआ जो कवर्धा शहर के सिग्नल चौक, लोहारा नाका, परशुराम चौक, नवीन बाजार, घोठिया रोड़, दर्री पारा, मेन बाजार, सराफा लाईन, करपात्री चौक, युनियन चौक, राजमहल चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!