कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

विजय शर्मा के विरुद्ध निर्वाचन में शिकायत बेबुनियाद ,दबाव की राजनीति करना अफवाह फैलाना मो. अकबर की पुरानी फितरत – चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी  ,फर्जी शिकायत विजय शर्मा की छबि धूमिल करने की तथ्यहीन प्रयाश ,फर्जी शिकायत कर्ता पर विधिसंगत कार्यवाही हो –चन्द्र प्रकाश चंदवंशी भाजपा कवर्धा शहर मंडल अध्यक्ष 

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा – भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा को बनाये जाने के बाद कवर्धा विधायक की रातो की नींद उड़ गई है . प्रशासन तन्त्र का दुरूपयोग कर भय और दबाव की राजनीति करना मो. अकबर की पुरानी फितरत है . जनता ने इन 5 सालो में देख लिया है कैसे फर्जी शिकायत और फर्जी एफ आई आर के दम पर सत्ता सुरक्षित रखने की कोसिस कवर्धा विधायक एवं उनके चंद लोगो ने किया है 

कवर्धा विधायक मो अकबर के सह पर निर्वाचन विभाग में शहर कार्यकारणी अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के माध्यम से जो शिकायत कराया गया है वह तथ्यहीन और बेबुनियाद है . इस पुरे मामले में हास्यास्पद यह है जिसने स्वागत रैली की परमिशन दी उस विभाग को ही शायद फाईल पलटने का समय नही मिला .भाजपा प्रत्याशी द्वारा किसी भी प्रकार से निर्वाचन आचरण संहिता उल्लंघन नहीं किया गया है | न ही किसी प्रकार से सभा आयोजित किया गया है और न ही किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुचाया गया है | प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रथम नगर आगमन पर स्वागत कर पार्टी कार्यालय तक रैली किया गया था जिसका निर्वाचन विभाग द्वारा विधिवत अनुमति लिया गया था 

तथ्यहीन और फर्जी शिकायत कर सनसनी फ़ैलाने की साजिश की गई है , चुनाव आते ही सार्वजनिक जीवन से विलुप्त होकर चोर दरवाजा से भय का वातावरण पैदा कर ,क्षल और भ्रस्टाचार से कमाए संसाधन का दुरूपयोग कर चुनाव जितने की प्रवृति वाले मो. अकबर को इस चुनाव में जनता जवाब देगी | बदलाव की बयार से हडबडाहट में इस तरह फर्जीवाड़ा में उतर जाना निंदनीय है | 

इसके संदर्भ में हमारे लीगल टीम ने निर्वाचन अधिकारी को अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया है . हमने यह भी माँग की है तथ्यहीन और फर्जी शिकायतकर्ता पर विधि सम्मत निर्वाचन विभाग कार्यवाही करें

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!