कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

भय और भ्रष्टाचार के माहौल से कवर्धा को निकाले के लिए यह मुक्ति संग्राम है-विजय शर्मा

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा- चुनाव धीरे धीरे अपने रंग में रंगने लगा है,चुनाव प्रचार प्रसार को गति देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय शर्मा ने बरहट्टी,अमरौडी,रौचन,हाथीडोब,डंगनिया,महराजपुर सहित दर्जनों ग्रामो में संघन जनसंपर्क किया । इस दौरान ग्रामीणों ने विजय शर्मा का आत्मीय स्वागत किया । नुककुड़ सभाओं के माध्यम से भी विजय शर्मा ने ग्रामीणों से संपर्क किया । 

इस दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा विगत 5 वर्षों में चाहे कोई सरपंच हो,या व्यापारी या फिर आम आदमी सभी ने भय,दबाव और भ्रष्टाचार का जो वातावरण देखा है ,कैसे कैसे लोगो को मजबूर कर रायपुर दरबार तक बुलाया गया और जबरदस्ती काँग्रेस प्रवेश कराया गया सभी ने देखा और सहा है । आचार संहिता लगने के बाद ही लोगो ने चैन की सांस ली है अब बहुत से लोग वापस भाजपा में घर वापसी कर रहे है । सबकी एक ही पीड़ा है परिवार, व्यापार,नॉकरी की मजबूरी में लोगो ने भय और आतंक के माहौल में समय काटा है । 

उन्होंने कहा 2023 का यह चुनाव सिर्फ विधानसभा के लिए विधायक चुनने के लिए नही है यह चुनाव कवर्धा को भय मुक्त ,विकासशील कवर्धा बनाने के लिए मुक्ति संग्राम है । 

कवर्धा की जनता ने ठान लिया है कवर्धा को अशांत माहौल देने वाले काँग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जहाँ से आये है वहाँ तक पहुंचा कर ही मानेंगे । 

काँग्रेस ने महिलाओं बुजुर्गों को ठगने का काम किया है । गरीबो के सर से आवास छिनने का काम किया है । उन्होंने व्यापक जनसमर्थन ,आत्मीय स्वागत के लिए ग्रामीणों का आभार जताया ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!