कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

टिकट नही मिलने से आहत अर्जुन तिवारी पंडरिया में लेंगे बैठक,करेंगे भविष्य का निर्णय

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री व पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस नेता अर्जुन तिवारी ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से टिकट वितरण मे लगातार हो रही अपनी उपेक्षा से खिन्न होकर 17 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे पंडरिया मे अपने साथी कांग्रेसजनों की बैठक बुलायें हैँ विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडरिया पुराना बस स्टैंड स्थित संजय लॉज मे पंडरिया,पंडताराई, कुई – कुकदुर, कुंडा,किशुनगढ़,दामापुर, दशरंगपुर (पनेका),रणवीरपुर कोडवागोदान क्षेत्र के कांग्रेसी साथयों से चर्चा कर निर्णय लेंगे ज्ञात हो कि तिवारी विगत 1998 से जब वे जनपद अध्यक्ष पंडरिया व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया के अध्यक्ष थे,तभी से 2003,2008,2013 एवं 2018 से कांग्रेस पार्टी कि टिकट मांग रहे हैँ।वर्ष 2018 मे तो तिवारी ने 15 वर्षो के भाजपा शासन काल मे जब पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस जनों का मनोबल गिर गया,सब हताश,निराश होकर निष्क्रिय बैठे कांग्रेसजनों के मन मे उत्साह भरने के उदेश्य से समूचे पंडरिया विधानसभा क्षेत्र मे धुँवांधर दौरा कर अनेकों सम्मेलन,बैठक,होली दीपावली मिलन समारोह के बहाने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजूट किये,किसान महापंचायत कर क्षेत्र के किसानो को एकजूट किये,बावजूद इसके 2018 विधानसभा चुनाव मे टिकट नहीं दिये,इसी तरह 2023 मे भी केंद्रीय चुनाव समिति मे सिंगल नाम होने के बावजूद भी राजनैतिक षड़यंत्र के तहत टिकट से वंचित कर दिया गया बताया जा रहा है कि तिवारी इस बार आरपार के मूड मे है,इसलिए साथी कांग्रेस जनों से राय शुमारी कर ही कोई निर्णय लेंगे

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!