गुरुकुल के छात्रों ने कबीरधाम प्राईवेट स्कूल संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में लहराया परचमगुरूकुल पब्लिक स्कूल के खिलाडियों ने सभी को पछाड़ते हुए लगभग 10 खेलों में परचम लहराकर गुरूकुल परिवार को किया गौरवान्वित..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा- कबीरधाम प्राईवेट स्कूल संघ द्वारा विविध प्रतियोगिताएँ तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इसमें कबीरधाम जिले के 75 से अधिक प्राईवेट स्कूल के लगभग 3000 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता निभाकर उत्कृष्टता हासिल करने का अथक भागीरथ प्रयास किए। 100 मी. जुनियर दौड़ प्रतियोगिता में वीरेन्द्र कोसरे ने प्रथम, माध्यमिक वर्ग की दौड प्रतियोगिता 200 मी. में गुड्डू राम प्रथम तथा उच्चत्तर माध्यमिक की 200 मी. दौड़ प्रतियोगिता में श्रीहरि ने प्रथम स्थान प्राप्त किये। माध्यमिक वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में श्रृष्टि कोसरे प्रथम, मयंक साहू तृतीय, उच्चतर माध्यमिक में सूर्यांश कोसरे ने प्रथम, उच्चतर माध्यमिक वर्ग में कबड्डी बालक की टीम प्रथम माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, बालिका की टीम खो-खो में प्रथम स्थान प्राप्त किये। इन विविध प्रतियोगिताओं के तीनो वर्ग (प्राथमिक, माध्यमिक, उ.माध्यमिक) में गुरूकुल पब्लिक स्कूल के खिलाडियों ने सभी को पछाड़ते हुए लगभग 10 खेलों में परचम लहराकर गुरूकुल परिवार को गौरवान्वित किए। इस महती उपलब्धि का श्रेय शाला के क्रीड़ाध्यापकों द्वारा प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को तलाशकर तरासने का भागीरथ प्रयास अनवरत चलता रहता है, इसी का प्रतिफल है। इस महती उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारीगण व शाला के प्रभारी प्राचार्य ने सभी को हार्दिक बधाइयों व शुभकामनाएँ दी।