पक्की सड़क की मांग हेतु सांकेतिक पद यात्रा, ग्राम:-गोरखपुर कला विकासखंड लोहारा का मामला
जिला प्रशासन,प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों से ग्रामीणों ने किया मांग

Editor In Chief
डॉ मिर्जा, कवर्धा
पक्की सड़क की मांग हेतु सांकेतिक पद यात्रा ग्राम गोरखपुर कला विकास खंड लोहारा विधान सभा पंडरिया के ग्रामीण एवम क्षेत्रवासी के द्वारा पद यात्रा एवम कलेक्टर के नाम ज्ञापन हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया,, विदित हो की गोरखपुर से उमरावनगर कच्ची मार्ग का उपयोग क्षेत्रवासी करीब 20 गाँव के लोग निस्तारी के लिए करते है। साथ ही स्कूली बच्चो का मुख्य अध्यन केंद्र थानखमरिया होने से बच्चो का पढाई प्रभावित होता हैं। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है की उन्हे पक्की सड़क प्रदान की जाए। इस सांकेतिक प्रदर्शन मे युवराज सिंह, दिलीप साहू, दारा सिंह , टापेंद्र साहू के साथ क्षेत्रवासी उपष्ठित रहे।
आपका बता दे कि देश के स्वतंत्रता के बाद इस गाँव को जोड़ने के लिए आज पर्यंत तक डामर रोड नहीं बना पाया न प्रधानमंत्री न मुख्यमंत्री सड़क योजना का भी फायदा गाँव के लोगों के साथ-साथ स्कूल मे पड़ने वाले बच्चे भी इस आवागमन मार्ग से वंचित है।