राजा नवागांव के दशहरा में शामिल हुए योगेश्वर राज सिंह….
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आज दिनांक 23 अक्टूबर को सोमवार को विकासखंड बोड़ला के अंतर्गत ग्राम राजा नवागांव में भव्य दशहरा का त्यौहार मनाया गया जिसमें कवर्धा रियासत के राज परिवार के सदस्य राजा योगेश्वर राज सिंह एवं युवराज मैं मैंकलेश्वर राज सिंह एवं लोहारा के राजा खड़ग राज सिंह जी के उपस्थिति में मनाया गया राज परिवार के सानिध्य में पुरातन काल से चली आ रही परंपरा अनुसार भव्य दशहरा उत्सव मनाया गया जिसमें राजा साहब एवं युवराज साहब के पहुंचने के बाद भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात कुल देवता की पूजा पश्चात विजय जुलूस यात्रा के बाद रावण दहन का कार्यक्रम किया गया उक्त दशहरा उत्सव कार्यक्रम में बद्री वर्मा ग्राम बददो सरपंच ग्राम पंचायत राजा नवागांव भूखन पटेल रामावतार पटेल एवं समिति के सदस्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे….