कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले के पंडरिया एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आबंटित ,विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया में 02 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए और 14 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित इसमें 06 निर्दलीय अभ्यर्थी ,विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा में 05 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए और 16 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित इसमें 10 निर्दलीय अभ्यर्थी

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 23 अक्टूबर 2023। छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण में कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दिशा-निर्देश एवं जारी अधिसूचना एवं समय सारणी के अनुसार आज सोमवार को जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्र के लिए नाम वापसी एवं नाम वापसी पश्चात अभ्यर्थियों की सूची तथा उन्हें चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया में 02 अभ्यर्थी और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा में 05 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है। नाम वापस के पश्चात विधानसभा पंडरिया में 14 उम्मीदवार और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में 16 उम्मीदवार है। विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के रिटर्निंग आफिसर  संदीप ठाकुर और विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के रिटर्निंग आफिसर  पीसी कोरी एवं राजनीतिक दलों के उम्मीदवार एवं उनके प्रस्थापक की उपस्थिति में नाम वापसी एवं चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटन की प्रक्रिया पूरी हुई।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया में विधानसभा निर्वाचन के लिए 14 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है। इन 14 अभ्यर्थियों में 06 उम्मीदवार निर्दलीय है। जारी सूची अनुसार चमेली कुर्रे (आम आदमी पार्टी) को झाडू छाप आबंटित किया गया है। इसी प्रकार चैतराम राज (बहुजन समाज पार्टी) को हाथी छाप, नीलू चंद्रवंशी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ छाप (पंजा छाप), भावना बोहरा (भारतीय जनता पार्टी) को कमल फूल छाप, भाई रवि चंद्रवंशी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.) को वर्ग में हल जोतता किसान छाप आबंटित किया गया है। कमल बांधे (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी) को नारियल फार्म छाप, परदेशी राम बांधडे़ (प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी) को कैची छाप, संदीप तिवारी राज (भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी) को गन्ना किसान छाप, अलिन्द कुमार साहू (निर्दलीय) को एयरकंडिशन छाप, ओंकार साहू (निर्दलीय) को अलमारी छाप, रेखा साहू (निर्दलीय) को सेब छाप, सच्चिदानंद कौशिक (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर छाप, सत्यप्रकाश बौद्ध (निर्दलीय) को आटो रिक्शा और हरेन्द्र कुमार डाहिरे (निर्दलीय) को बेबी वाकर छाप आबंटित किया गया है।

नाम वापसी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र – पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से 02 उम्मीदवारों ने स्वयं उपस्थित होकर अपनी उम्मीदवारी से नाम वापस लिया है। नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थियों में मीना बाई चंद्रवंशी और थानेश्वर चंद्राकर हैं।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा में विधानसभा निर्वाचन के लिए 16 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है। इन 16 अभ्यर्थियों में 10 उम्मीदवार निर्दलीय है। जारी सूची अनुसार अकबर भाई आत्मज अजमेर खान (बहुजन समाज पार्टी) को हाथी छाप, अकबर भाई आत्मज मोहम्मद रशीद (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ छाप (पंजा छाप), खड्गराज सिंह (आम आदमी पार्टी) को झाडू छाप, विजय शर्मा (भारतीय जनता पार्टी) को कमल फूल छाप, सुनील केशरवानी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.) को वर्ग में हल जोतता किसान छाप, परसादी लाल कुम्हरे (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) को आरी छाप आबंटित किया गया है। निर्दलीय अभ्यर्थियों में अजय पाली (निर्दलीय) को गन्ना किसान छाप, पुष्पलता जोशी (निर्दलीय) को ब्लैक बोर्ड छाप, प्रकाश लहरे (निर्दलीय) को कैंची छाप, बिन्देश्वरी चंद्रिका चन्द्रवंशी (निर्दलीय) को कांच का गिलास छाप, बृजलाल देवांगन (निर्दलीय) को स्टूल छाप, रामजी मेरावी (निर्दलीय) को एयर कंडिशन, रामलोचन (निर्दलीय) को कड़ाही छाप, लक्ष्मी सत्यवंशी (निर्दलीय) को गैंस सिलेंडर छाप, लाखन सिंह (निर्दलीय) को अंगूर छाप, शिवनाथ निषाद (निर्दलीय) को आदमी व पालयुक्त नौका छाप आबंटित किया गया है।

नाम वापसी कवर्धा विधानसभा क्षेत्र – कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से 05 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है। नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थियों में रामेश्वरी धुर्वे, लालचंद साहू, विपिन साहू, शिवप्रसाद चंद्रवंशी, सच्चिदानंद कौशिक हैं।

Dr.Mirza

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

Dr.Mirza

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!