देश - विदेश

आज ही के दिन 21वीं सदी का सबसे पहला आतंकवादी हमला हुआ था, दिन था 26.11.2008

आज ही के दिन 21वीं सदी का सबसे पहला आतंकवादी हमला हुआ था दिन था 26.11.2008

आज ही के दिन 21वीं सदी का सबसे पहला आतंकवादी हमला हुआ था।
दिन था 26.11.2008
अजमल कसाब नाम का पाकिस्तानी जिस ने भारत में पल रहे हरामखोरों के कहने पर हिन्दू आतंकवाद को साबित करने के लिए अपने हाथ में कलावा ( कच्चा धागा ) बांध कर मुंबई में बॉम्ब ब्लास्ट और गोली बारी की थी जिससे लगभग 160 लोगों की मौत हो गई थी।
और कांग्रेस और उसके पाले हुए कुत्ते और कुछ वामी, कामी और हरामी media वाले उसे हिंदू आतंकवाद साबित करने में लगे हुए थे, वो तो धन्य हो सब इंस्पेक्टर तुकाराम ओंबले जी का जिन्होंने अपनी जान पर खेल कर केवल एक लाठी के सहारे उस आतंकवादी मजहब वाले अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया वरना आज हिंदू को ही आतंकवादी साबित कर दिया गया होता।

लेकिन सबसे बड़ी बात ये कि वो दिन हमें याद ही नहीं।
जबकि ऐसा ही एक हमला 11.09.2001 में अमेरिका में हुई थी और आज अमेरिका हर एक मुसलमान को शक की निगाह से देखता है और हर एक की कपड़े उतार कर जांच की जाती है।
लेकिन क्या हमारे यहां ये संभव है🧐🤔
न , हो ही नहीं सकता क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो देश में दंगे और हमले की शुरुआत हो जायेगी।
कारण: हमारे समाज की निष्क्रियता।

और अगर ये निष्क्रियता खतम न हुई तो यूं ही हमारे समझ का पतन होता रहेगा और एक दिन हम पूरी तरह खत्म हो जाएंगे।
अगर मेरी बातें मजाक लगे तो अफगानिस्तान को याद कर लेना कि किस तरह वहां से तालिबान के डर से खुद मुसलमान भाग रहे थे।

बाकी आप की मर्जी भगवान आपकी रक्षा करे।

आपका अपना :- सनातनी अंश ( अमन )

🚩🙏🚩⚔️जय श्री राम 🙏🚩⚔️🚩
🚩🔱🙏🚩हर हर महादेव 🙏🚩🔱🚩

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!